नीमच

रिमझिम बारिश मैं चला आप का गाजर घास उन्मूलन अभियान वार्ड नंबर 30 में नर्मदश्वर महादेव मंदिर के नजदीक ग्रीन बेल्ट में आपकी तिरंगा शाखा संपन्न

रिमझिम बारिश मैं चला आप का गाजर घास उन्मूलन अभियान वार्ड नंबर 30 में नर्मदश्वर महादेव मंदिर के नजदीक ग्रीन बेल्ट में आपकी तिरंगा शाखा संपन्न

कबीर मिशन समाचार।

नीमच 9 अक्टूबर। रिमझिम फुहारों के बीच आज आम आदमी पार्टी की तिरंगा शाखा वार्ड नंबर 30 में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के नजदीक स्थित ग्रीन बेल्ट में प्रातः 8:00 बजे से 10:30 बजे तक आयोजित की गई जिसमें ग्रीन बेल्ट मैं वर्षा ऋतु में गाजर घास ने अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया था जिसे आम आदमी पार्टी के साथियों ने एवं स्थानीय रहवासियों ने मिलकर गाजर घास उन्मूलन अभियान चलाकर ग्रीन बेल्ट को सुंदर स्वरूप प्रदान करते हुए ग्रीन बेल्ट को गाजर घास मुक्त किया साथ ही वर्षा काल में कटीली झाड़ियां उग गई थी उन्हें भी काटकर साफ किया।
उक्त गाजर घास उन्मूलन अभियान के अंतर्गत आज एक ट्राली गाजर घास उखाड़ कर ढाई घंटे श्रमदान किया इस अवसर पर आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल, जिलाधक्ष अशोक सागर, तिरंगा शाखा प्रमुख बालचद वर्मा, पीयूष गोयल एवं रहवासियों में ग्रीन बेल्ट की देखरेख करने वाले श्रमदानी दयाशंकर व्यास ,मित अग्रवाल , श्याम सुंदर अग्रवाल एवं अजीत रंगनेकर ने श्रमदान कर सहभागिता दर्ज करवाई।
आप के नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि एक और विभिन्न सामाजिक संगठन एवं आपकी तिरंगा शाखा निरंतर गाजर घास का उन्मूलन अभियान चला रही है एवं नीमच को स्वच्छता में प्रथम पायदान पर लाने का प्रयास कर रही है वहीं पर नगर पालिका की निष्क्रियता के चलते नीमच शहर पहले से भी स्वच्छता के मापदंड में बिछड़ता जा रहा है जोकि नगर पालिका प्रशासन की अदूरदर्शिता और निष्क्रियता को स्वता ही प्रमाणित करता है।

नवीन कुमार अग्रवाल
आम आदमी पार्टी
98262 70178

About The Author

Related posts