कबीर मिशन समाचार पत्र शामगढ़ सवादाता राहुल आटेलिया 7225944841
अंजुमन कमेटी शामगढ द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रक्तदाता समूह के सहयोग से नूरी जामा मस्जिद के जमात खाने में रविवार को दोपहर 2 से 5 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नगर की एवं आसपास के क्षेत्र की जनता द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया गंगा-जमुना तहजीब के तहत सभी समाजजनों द्वारारक्तदान किया गया। रक्तदाता समूह द्वारा जमातखाने को सजाया गया रक्तदाता समूह शामगढ के कॉर्डिनेटर गोरा पठान ने बताया कि शिविर में 81 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया वही नगर के शमशेर एहमद ने 24वी बार रक्तदान किया , हाजी शकील मंसूरी ने 17वी बार , गोरा पठान ने 15वी बार, मुर्तजा मंसुरी ने 15वी बार , नदीम खान ने 15 वी बार रक्तदान किया।
रक्तदान के लिए रक्तदाता समूह से राजस्थान के झालावाड़ की रुधिरा ब्लड बैंक की टीम के
महावीर मीणा , राकेश मीणा , अभिषेक पाटीदार , मयंक मीणा , नोशीन निगार अपनी पूरी टीम के साथ लगे रहे। रक्तदान शिविर में नगर की भारत परिषद शामगढ, सृजन सेवा समिति, मुस्लिम समाज , रेलवे कर्मचारी, कॉलेज के छात्रों एवं नगर के कई सामाजिक संगठनों सहित भवानीमण्डी , साठखेड़ा, अजयपुर और आसपास के क्षेत्रवासियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया एवं सभी का अंजुमन कमेटी द्वारा आभार माना गया मुस्लिम समाज अध्यक्ष हाजी शकील मंसूरी द्वारा झालावाड़ ब्लड बैंक की टीम का शाल श्रीफल देकर अभिनन्दन किया गया।