प्रेस नोट
दिनांक 18.12.2024 आष्टा अनुभाग में सुगम यातायात ,अवैध अतिक्रमण हटवाने एवं सब्जी मंडी के विस्थापन को लेकर अनुभागीय अधिकारियों की बैठक हुई, कई मुख्य पहलुओं पर हुई चर्चा, कन्नोद रोड,
आज दिनांक 18.12.2024 को आष्टा शहर सहित आष्टा अनुभाग में अतिक्रमण हटाने एवं यातायात को सुगम बनाने हेतु आष्टा एसडीएम व एसडीओपी आष्टा द्वारा तहसील कार्यालय में संबंधित अधिकारियों सब इंजीनियर पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका सीएमओ, तहसीलदार आष्टा व पटवारी आष्टा के साथ बैठक ली गई जिसमें आष्टा शहर सहित आष्टा तहसील में अतिक्रमण हटाने हेतु आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई ।
जिसमें आष्टा शहर के सब्जी मंडी में अतिक्रमण को लेकर सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष के साथ बातचीत कर मंडी हेतु आवंटित स्थान पर ही सब्जी मंडी लगाने हेतु सहमति बनी एवं रोड पर अवैध रूप से मंडी लगाने पर पहले 3 दिन समझाइस दी जावेगी एवं नही मानने पर सोमवार से चालानी कार्यवाही किया जाना तय किया गया।
पार्वती पुल , पुराना बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्र में आवश्यक एकांकी मार्ग, नो पार्किंग आदि के साइन बोर्ड लगाये जावेगे एवं अतिक्रमण हटाने हेतु तीन दिवस तक समझाइश के बाद चालानी कार्यवाही करना तय किया गया ।
भोपाल नाके से लेकर पूरे कन्नौद रोड पर अतिक्रमण को हटाने के लिए पहले नगर पालिका द्वारा चूने की लाइन डालकर तीन दिवस तक मुनादी कराई जाएगी इसके बाद ना मानने वालों पर उचित कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
हाईवे के किनारे ढाबों पर संबंधित विभागों की टीम तथा पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग की जावेगी ।
जावर जोड़ के आसपास अतिक्रमण को हटाने हेतु पहले समझाईश दी जाएगी उसके उपरांत नही मानने वालो पर कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
उक्त बैठक में एसडीएम आष्टा श्रीमती स्वाति मिश्रा , एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर, सब इंजीनियर लोक निर्माण विभाग, तहसीलदार आष्टा, सीएमओ नगर पालिका आष्टा, आष्टा कस्बे के पटवारी, सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष उपस्थित रहे।