मध्यप्रदेश राजगढ़

संडावता| आदर्श ग्राम की बस स्टेण्ड पर सड़क के दोनो ओर भरा पानो कीचड़ ही कीचड़। यात्री परेशान।

कबीर मिशन समाचार। राजकुमार 7089513598

सारंगपुर-संडावता |

जिले की सारंगपुर तहसील के अंतर्गत आने वाला ग्राम संडावता जो की सारंगपुर- खुजनेर व छपीछेड़ा का केंद्र बिंदु है। जहा से कई लोग इधर उधर सफर करते है। ये मुख्य ग्राम की बस स्टॉप पर बारिश मे दोनो साइड पानी ओर कीचड़ भरा रहता है। जिससे यात्रा करने वाले यात्री बहुत परेशान है।

आपको बता दे ग्राम संडावता जिले का एक आदर्श गाँव घोषित है परन्तु यह पर यात्रियों के बैठने तक की व्यवस्था नही है।
जानकारी के अनुसार यह से लोग लम्बी दूरी के सफर के लिए भी आते है वे बहुत परेशान है। लोगो का कहना है की यह मुख्य बिंदु है जहा से इन्दोर- भोपाल -छापीड़ा एवं अन्य मुख्य मार्गो को जोड़ता है ऐसे मे यह की बस स्टॉप पर कोई सुविधा नही है न तो उचित पेयजल की व्यवस्था है न बैठने की ओर बस स्टॉप पर बस पानी ओर कीचड़ ही भरा रहता है। लोगो का कहना है की बस स्टॉप की उचित व्यवस्था की जाय ओर गांव मे एक आदर्श बस स्टॉप बनाया जाय।

About The Author

Related posts