मध्यप्रदेश राजगढ़ राजनीति

सारंगपुर | कांग्रेस प्रत्याशी के लिए, पूर्व प्रत्याशी कला महेश मालवीय का नाम तय, भाजपा अभी भी विचाराधीन।

कबीर मिशन समाचार | राजकुमार 7089513598 ✍🏻

सारंगपुर | सारंगपुर विधानसभा राजगढ़ जिले सहित प्रदेश की चर्चित विधानसभा है, जिस पर सबकी निगाहे टिकी होती है। ऐसे हि आगामी चुनाव को लेकर सब को इंतजार था की आखिर कोंन होगा सारंगपुर का दावेदार। लेकिन अब अधिकतर लोगो का इंतजार कम हो गया है। क्योंकि आज एक बड़ी पार्टी कांग्रेस ने अपना दावेदार मैदान मे उतार दिया है।

आपको बता दे की कांग्रेस द्वारा जारी आज की लिस्ट मे सारंगपुर विधानसभा से पूर्व मे प्रत्याशी रहे श्रीमती कला महेश मालवीय को पुनः अपनी पार्टी मे विधानसभा सारंगपुर के लिए प्रत्याशी चुना है।

दिग्विजय सिंह के इस्तीफे की फैलाने वाले भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ सायबर भोपाल में शिकायत

आपको बता दे की श्रीमती कला महेश मालवीय पिछले चुनाव 2018 मे भी प्रत्याशी रहे है, जिन्होने बहुत कम वोटो से भाजपा से हार का समाना किया था।
2018 चुनाव मे कला महेश मालवीय विधायक रहे कुँवर कोठार के सामने थी। ओर बहुत कम 4362 वोटो से हारी थी।
उनकी इसी लोकप्रियता को ध्यान मे रखते हुए, कांग्रेस ने उन्हे दोबारा मौका दिया ओर सारंगपुर विधानसभा से प्रत्याशी के रूप मे चुना।

लेकिन भाजपा सारंगपुर विधानसभा के लिए अभी भी विचारणीय है, हाल तक भाजपा से कोई चेहरा सामने नही आया है। सूत्रों से पता चला की भाजपा भी पूर्व मे विधायक रहे गौतम टेटवाल को बना सकती है चेहरा। लेकिन अभी है विचाराधीन। वही बसपा से देवकरण वर्मा पचोर निवासी भी अपनी तैयारी मे लगे है। अब देखना होगा की क्या होगा सारंगपुर की राजनीति का खेल?
सूचना ननिर्दलीय उम्मीदवार की भी लग रही है। क्या निर्दलीय प्रत्याशी भी हो सकते है खड़े?? या भी कर देंगे किसी को समर्थन??

देखने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ कबीर मिशन समाचार ✍🏻

इन्हें भी पढ़े :

कश्मीर में तैनात अग्निवीर अमृतपाल सिंह की गोली लगने से मौत, नहीं मिला शहीद का दर्जा, अग्निवीर की अग्नि परीक्षा

UGC NET December Exam 2023: दिसंबर 2023 यूजीसी नेट परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रारंभ, जानें आवेदन प्रक्रिया (Online Registration Process), पात्रता मानदंड (Eligiblity rules)

रामकोला में भाजपा की वोटर चेतना महाअभियान की हुई तैयारी बैठक।

तमाम बहुजन वर्ग के संगठन, पार्टी के आका अपने घमंड और बड़े नाम में मस्त हैं ? part-2

About The Author

Related posts