कबीर मिशन समाचार। राजगढ़ मध्यप्रदेश। पवन मेहरा
संडावता । में बेमौसम बरसात से किसान हो रहे परेशान। बुधवार शाम 4:00 बजे से हो रही बारिश से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह खेतों में कटी फसल पड़ी हुई है जिसको लेकर किसान चिंतित हो गए हैं।
राजगढ़ के सारंगपुर, खिलचीपुर, जीरापुर, ब्यावरा, नरसिंहगढ़ क्षेत्र में आज गुरुवार दोपहर से ही बारिश शुरु होने लग गई। रात तक निरंतर चालू थी मौसम विभाग द्वारा राजगढ़ जिले में कल भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिसको लेकर किसान चिंतित इस वक्त किसानों की कुछ फसल कट गई है।

तो कुछ खेतों में हैं कुछ लोग खलियान में ले कर भी आ गए हैं। जिनको आज गुरुवार भारी बारिश से मुसीबतों का सामना करना पड़ है। क्योंकि कुछ जगह कच्चे रास्तों पर ट्रैक्टर ट्राली भी नहीं निकाल सकते हैं। बिन मौसम बरसात से किसान तेयार हुई फसल नस्ट हो रही है जिससे किसान काफी दुखी है।