सीहोर

शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में ग्राम रफीकगंज के युवा,ध्वज निशान लेकर संत सिंगाजी महाराज के समाधि स्थल के लिए रवाना।

कबीर मिशन संवाददाता नसरुल्लागंज जिला सीहोर से मुकेश जमरे की रिपोर्ट।

गवली समाज में जन्मे संत सिंगाजी महाराज के दरबार में शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें शामिल होने के लिए गांव के युवा बबलू यादव, दीपक यादव, कोदर यादव मोहित यादव,रामकृष्ण यादव एवम गांव के युवा गण अपने साथ ध्वजा निशान लेकर रवाना,कहा जाता है कि ध्वजा इशान संत सिंगाजी महाराज के समाधि स्थल पर चढ़ाने से लोगों की संपूर्ण मनोकामनाएं पूर्ण होती है

और प्रतिवर्ष यहां विशालकाय मेले का आयोजन भी होता है जिसमें हजारों श्रद्धालु आते हैं और अपने दुख व्यक्त करते हैं। इन्हीं दुखों की समाप्ति के पश्चात अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर इसी तरह हर साल ध्वज निशान चढ़ाया जाता है या अपनी स्वेच्छा जो भी दान पुण्य करना है वह करता है।

About The Author

Related posts