धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई ने दलित की शादी में लहराई पिस्टल
जिला छतरपुर में दिनों दिन बढ़ता जा रहा दबंगों का खोफ और अमानवीयता
बागेश्वर धाम के जाने माने पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जो कि भविष्य ज्ञाता और लोगो की मुश्किलों को तुरंत समाधान देने वाले सर्वप्रिय तथा महानता की मिसाल है उनके भाई सालिगराम गर्ग ने बागेश्वर धाम के गढ़ा के निवासी भरत अहिरवार के घर 11 फरवरी को हो रही शादी में जाकर उन्हें बागेश्वर धाम के गाना बजाने को कहा जब भरत के द्वारा गाना बजाने से मना किया गया तो उसने भरत तथा अन्य उपस्थित बारातियों से गली गलौज करते हुए,
उन्हें जान से मरने की धमकी दी कुछ दिन बाद शादी से फ्री होकर 16 फरवरी को उसने पुलिस स्टेशन जाकर FIR करवाई और अपनी जान माल खोने की शंका जताई तथा पुलिस से सुरक्षा सहायता भी मांगी इसकी भनक चंद्रशेखर रावण को पड़ी तो उसने कहा पाखंडी बाबाओं के पंडाल हमारा बहुजन समाज भरता है। हमारी भीख पर पल रहे लोग अब यह तय करेंगे की हमारे शादी ब्याह में कौन से गाने बजेंगे।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि एमपी पुलिस इस (सालिगराम नामक) गुंडे को तत्काल गिरफ्तार करे अन्यथा भीम आर्मी आज़ाद समाजवादी पार्टी भरत न्याय को लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी तथा कार्यवाही न होने पर एसपी कार्यालय का घेराव करेगी ।
More Stories
केरवारा। अज्ञात कारणों के चलते 24 वर्षीय युवक ने उठाया आत्मघाती कदम।
बड़ा मलहरा। नवरात्रि में सिंघाड़े का आटा खाने से 5 बीमार, पांचो हुए जिला चिकित्सालय रेफर।
छतरपुर। समग्र ई-केवायसी शिविरों में लापरवाही पर नोटिस जारी…बक्सवाहा समेत 07 नगरीय निकाय के सीएमओ एवं नौगांव जनपद CEO को नोटिस…कलेक्टर ने दो दिवस में मांगा जवाब।