कबीर मिशन समाचार। जिला शाजापुर मध्य प्रदेश मांगीलाल भिलाला mo. 7974244918
शहर में प्रतिबंध के बावजूद भारी वाहनों की आवाजाही हो रही है।स्थिति यह है कि यातायात थाने के सामने से ही नो एंट्री के बावजूद भारी वाहनों की आवाजाही हो रही है। इन दिनों मां राजराजेश्वरी मंदिर परिसर में मेला चल रहा है। हर दिन हजारों श्रद्धालु यहां माता के दर्शन-पूजन के लिए आ रहे हैं।रात के समय यहां मेला देखने वालों की कतार रोड पर लगी रहती है।
ऐसे में भारी वाहनों का बायपास फोरलेन छोड़कर शहर के एबी रोड से आवागमन बड़े हादसे का कारण बन सकता है।भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर यातायात थाना प्रभारी सत्येंद्रसिंह राजपूत से पूछा तो उन्होंने कहा कि भारी वाहनों की एंट्री पर कलेक्टर ने प्रतिबंध लगाया है। हमारे द्वारा ऐेसे वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जाती है लेकिन इसके बावजूद भी पुलिसकर्मियों के सामने ही भारी वाहन गुजर रहे हैं और उन पर किसी तरह की कार्रवाई नही हो रही।
यातायात चौकी के सामने से भारी वाहन निकल रहे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।भारी वाहनों को रोकने के लिए बना रखे पांइटयातायात पुलिस ने मेले की व्यवस्था के लिए दुपाड़ा रोड़, टंकी चौराहे पर पुलिस जवानों की ड्यूटी लगा रखी है और उन्हें भारी वाहनों को रोकना है, इसके बावजूद भी भारी वाहन नो एंट्री में प्रवेश कर रहे हैं। मेले के दौरान ये वाहन बड़े हादसा का कारण बन सकते हैं।
More Stories
शाजापुर खनिज विभाग की कार्रवाई अवैध रेत खनन का परिवहन करने वाले पांच डंपर जब्त किए
घर में घुसा प्रेमी, प्रेमिका-पिता को गोली मारी: पिता की मौत; फेसबुक पर लिखा- ‘प्यार में धोखा इसलिए ठोका’ और कर ली खुदकुशी
अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर कमेटी ने सौंपा ज्ञापन।