कबीर मिशन समाचार पत्र जिला सीहोर। आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
आष्टा: आज दिनांक 3अप्रैल 2023 को भीम आर्मी एकता मिशन सीहोर के द्वारा सभी नए पदाधिकारी के लिए स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सभी नए पदाधिकारी का फूल माला से स्वागत किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे भीम आर्मी जिला संयोजक इंद्रेश मालवीय जी ,आष्टा तहसील संयोजक संजय सोलंकी जी, तहसील संयोजक जावर कुलदीप चौरसिया ,
आष्टा तहसील महासचिव तेजपाल जलवाया, जावर तहसील उपाध्यक्ष हिरदेश परमार, जावर तहसील महासचिव कृष्णा कटारिया जी, गल्लाखेड़ी ग्रामीण अध्यक्ष चेतन सोनी जी , आजाद समाज पार्टी तहसील महासचिव जितेंद्र पवांर जी आदि साथियों का फूल माला और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया और बधाई दी गई और संकल्प दिलाया गया की हमे डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के मिशन को आगे बढ़ाना है और हमें बहुजन समाज को मजबूती प्रदान करनी है
और हमें सीहोर जिले में हमारे बड़े भाई गब्बर मालवीय अजय परमार और भीम आर्मी एकता मिशन के संस्थापक बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद जी एव भीम आर्मी एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बड़े भाई विनय रतन सिंह जी के हाथो को मजबूत करना है। इस मौके पर इंद्रेश मालवीय जिला संयोजक सीहोर, संजय सोलंकी तहसील संयोजक आष्टा,
संजय अम्बेडकर वादी पूर्व भीम आर्मी जिला मीडिया प्रभारी सीहोर जितेंद्र पंवार आजाद समाज पार्टी तहसील महासचिव आष्टा, तेजपाल जलवाया तहसील महासचिव आष्टा, कुलदीप चौरसिया तहसील संयोजक जावर, हिरदेश परमार तहसील उपाध्यक्ष जावर, कृष्णा कटारिया तहसील महासचिव जावर, चेतन सोनी ग्रामीण अध्यक्ष आदि साथी मौजूद रहे।
More Stories
बिसुखेड़ी में भीम आर्मी एकता मिशन द्वारा मनाई गई बाबा साहब की 132वी जयंती
कुरवाई से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष बोहित के खिलाफ बसपाइयों ने खोला मोर्चा।
भीम आर्मी के द्वारा बिसूखेड़ी में मनाई गई मान्यवर कांशीराम जी की 89वी जयंती सभी ग्रामवासी रहे उपस्थित।