सोनकच्छ जनपद सीईओ की मिली भगत से हो रहा भ्रष्टाचार,आखिर कब होगी निष्पक्ष जांच
कबीर मिशन समाचार सुनील चौहान सोनकच्छ
जी हां पिछले 2 प्रकाशन में एनाबाद पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार के मामले को लेकर विभागीय अधिकारी और सोनकच्छ जनपद सीईओ को अवगत कराया था।
लेकिन जनपद सीईओ ने यह कह कर टाल दिया कि जांच हो रही है। लेकिन जमीनी तौर पर देखा जाए तो किसी भी प्रकार की कोई भी जांच या कारवाही अभी तक नहीं की गई। कही ना कही सोनकच्छ जनपद सीईओ की शेय एनाबाद पंचायत सरपंच प्रतिनिधि लखन
गोस्वामी को मिल रही हैं। तभी तो मामला अवगत कराने के बाद भी विभागीय अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता। कही ना कहीं जनता ओर शासन का दुरुपयोग एनाबाद पंचायत सरपंच प्रतिनिधि लखन गोस्वामी के द्वारा किया जा रहा है। एक और मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सरकार जनता के हित में कई
कल्याणकारी योजनाएं चल रही है और हर वर्ग के लोगों को अपने खजाने से हर निर्माण कार्य के लिए राशि दे रही है। लेकिन वही जनता के मत से चुने गए कुछ प्रतिनिधि नए नए कांड करने से बाज़ नहीं आ रहे। और जनता का पैसा
हजम करने में डकार तक नहीं ले रहे। जी हां देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा की एक पंचायत जो कांड पर कांड कर रही है। वही मीडिया के माध्यम से शासकीय अधिकारी और विभागीय अधिकारी को अवगत कराने के बाद भी आखिर इतनी लापरवाही क्यों।
यह कारनामा कई वर्षों से चल रहा है। लेकिन अधिकारी का कोई भी रुख इस ओर नहीं। एनाबाद पंचायत में भ्रष्टाचार कई सालों से पनप रहा है। इस में आवास योजना का मुद्दा हो या सड़क योजना निर्माण,स्टाप डेम,कुओं का निर्माण कार्य,मजदूरों के जॉब कार्ड,जरूरतमंद को
आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा, समय समय पर पंचायत में जो बैठक सम्पन्न होती है उसका भी अता पता तक नहीं हो। शासन के हर विकास कार्य में फूट फूट कर भ्रष्टाचार भरा हुआ है। अत पता तक नहीं। विभागीय अधिकारी यदि कठोर कदम उठा कर जांच करे तो इस पंचायत का
गबन,भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है। लेकिन सोनकच्छ जनपद सीईओ और विभागीय अधिकारी को अवगत कराया। लेकिन सोनकच्छ जनपद को सूचित करने के बाद भी कोई भी कारवाही उनके द्वारा अभी तक नहीं की गई। यह भी एक सवाल सोनकच्छ जनपद अधिकारी पर खड़ा होता है।
आखिर क्यों नहीं हो रही जांच। आखिर क्यों है सोनकच्छ जनपद सीईओ एनाबाद पंचायत पर मेहरबान।क्या जिले में बैठे अधिकारी को इसकी भनक लगी। की नहीं। ये सवाल भी जनता के मन में उछाल मार रहा है। या ऐसे ही लापरवाह अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर बैठे रहेंगे।
क्या ऐसे ही एनाबाद पंचायत में भ्रष्टाचार पनपता रहेगा। अब देखना ये है कि आखिर कब तक विभागीय अधिकारी कुंभकरण की नींद सोते रहेंगे।वही लापरवाह अधिकारी के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही की जाना चाहिए।