क्राइम दतिया देश-विदेश भिंड मध्यप्रदेश राजनीति

पुलिस प्रशासन की देखरेख में हुआ फर्जी मतदान – विधायक फूलसिंह बरैया

बंटी गर्ग ब्यूरो चीफ भिंड

भिंड दतिया लोकसभा सीट क्रमांक 2 पर लोकसभा चुनाव में पुलिस और प्रशासनिक अफसराे ने मतदान कराया यह बात फूल सिंह बरैया ने कहा है यह प्रेस वार्ता में कांग्रेस के लोकप्रिय जुझारू नेता नेहा आरोप लगाया है बरैया ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को शिकायत कर दिए इसके साथ ही 77 भूतों पर दोबारा मतदान करने की मांग की है ।

जितने भी भूत है । उन सब की जांच कराई जाए और वहां पर कैमरे की जांच की जाए किस स्थान पर गड़बड़ी की गई है। कांग्रेस प्रत्याशी बरैया ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मतदान के दिन पुलिंग बूथ पर क्षेत्रीय थाना प्रभारी एसडीम बार-बार बूथ के अंदर जा रहे थे।

कांग्रेस की एजेंट को धमका कर किस दर्ज करने की मांग की है। जिले के कई भूतों पर दिन भर ऐसा चलता रहा कई जगह फर्जी मतदान हुआ है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि यह है लोकतंत्र का अपमान है

About The Author

Related posts