महाविद्यालय की सबसे अमूल्य सम्पत्ति छात्र होते है -डॉ. पी.एस. नर्गेश
कबीर मिशन समाचार। धरमपुरी के शासकीय महाविद्यालय में अंतिम वर्ष में अध्यनरत छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। महाविद्यालय से 400 मीटर दूर से तृतीय वर्ष के छात्रों को ढोल तासो के साथ स्वागत करते महाविद्यालय लाए महाविद्यालय में प्रवेश करते समय फूलो से स्वागत किया, जिसके पश्चात माँ सरस्वती के पूजन अर्चन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जो माता पिता मजदूरी करके अपने बच्चो को पढ़ाई करवाते है उन्हे में मंच से नमन करता हूं -डॉ. बी.एस. निगवाल
डॉ. बी. एस. निगवाल जी द्वारा विद्यार्थियों पर गीत प्रस्तुत की व जो माता पिता मजदूरी करके अपने बच्चो को पढ़ाते है उन्हे मे मंच से नमन करता हूं, डॉ. अर्जुन गोरे जी द्वारा गीत प्रस्तुत किया, प्राचार्य डॉ. पी. एस. नर्गेश जी द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा महाविद्यालय की सबसे अमूल्य सम्पत्ति छात्र होते है, उसी तरह अच्छे शिक्षक का होना भी आवश्यक है जिस प्रकार छात्र के बिना शिक्षक अधूरा होता है उसी प्रकार शिक्षक के बिना छात्र अधूरा होता है।
विद्यार्थियों ने गीत गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गए। इसके साथ ही शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन की जानकारी उपलब्ध कराते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की गई। वही इस कार्यक्रम में बी. ए. एवं बी. कॉम के किशन झामरे, लखन चौहान, मनीषा गोयल, सत्येंद्र, खुशी, पूनम, महेश, रुचि, पूजा मुकाती, अंजलि, प्रगति सहित जूनियर छात्रों द्वारा कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया गया।