मध्यप्रदेश मुरैना समाज

पोरसा।शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखें भाईचारे से मनाएं होली त्यौहार



मुरैना/पोरसा। शनिवार को पोरसा रेस्ट हाउस पर शांति समिति की बैठक रखी गई। जिसमें क्षेत्रीय नागरिक राजनीतिक गणमान्य नागरिक व समाज सेवी उपस्थित रहे। बैठक में तहसीलदार पोरसा अनिल राघव ने बताया की होली का त्यौहार बड़ा ही महत्वपूर्ण त्यौहार है।

अपनी ईर्ष्या झगड़े बुराइयों को भुलाकर भाईचारे से त्योहार मनाए लोग गुलाल का उपयोग करें किसी को जबरदस्ती गुलाल या रंग ना लगाएं पानी का दुरुपयोग ना करें शराब का सेवन त्योहार पर ना करें डीजे साउंड आदि को मुख्य मार्गों पर रखकर ना बजाएं तथा डीजे बैंड गाड़ी शहर में ना चलाएं शहर हमारा अपना है इसे प्रदूषित ना करें स्वच्छ शहर बनाएं सभी एक दूसरे के गले मिलकर होली त्यौहार की गुलाल लगाकर बधाई दें।

बैठक में मुख्य रूप से तहसीलदार पोरसा अनिल राघव, थाना प्रभारी रामपाल सिंह जादौन, नायब तहसीलदार मनोज धाकड़, जिला उपाध्यक्ष साहिब सिंह तोमर, नगर मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता, सब इंजीनियर संजय वर्मा, मोहर सिंह तोमर, महाराज सिंह तोमर, अविनाश तोमर, कमल जाटव, संदीप उपाध्याय, यूनुस खां पठान, दिलदार सिंह तोमर, अरविंद तोमर, हीरा सिंह तोमर, सीडी शर्मा, योगेश शर्मा, सौरभ तोमर, आशीष तोमर, धीरज, राहुल बघेल आदि मौजूद रहे।

About The Author

Related posts