आगर-मालवा मध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री आवास पोर्टल बना ग्रामीणों के लिए अभिशाप, 400 परिवारों के पीएम आवास के नाम गायब। जनता सरकार से नाखुश

कबीर मिशन -संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर

आगर – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अपने वादे के अनुसार 2022 तक सभी गरीब परिवार को पक्का मकान देने का वादा था । लेकिन 2022 खत्म हो जाने के बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास । प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने का कारण भी खुद प्रधानमंत्री जी के प्रधानमंत्री आवास पोर्टल ही कारण रहा। क्योंकि पोर्टल में एक बार इंट्री हो जाने के बाद पोर्टल स्वत: ही लोगों को नं के आधार पर पात्र -अपात्र घोषित कर देता है । चाहे उसमें किसी कारणवश रोजगार सहायक से गलती से भी कोई गलत बटन या गलत इंट्री हो जाती है तो उसमें फिर एडिट करने का ऑप्शन नहीं रहता है । लेकिन भोपाल से भी कोई समाधान नहीं मिला।ग्राम पंचायत रणायरा राठौर, कुमारिया आगर, भीमपुरा तीनों गांव की सूची । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में सूची पोर्टल पर नहीं खुलने हेतु ग्राम पंचायत द्वारा 404 नामों का सत्यापन 21/03/2022 के दिन किया गया । जिसकी सूची ग्राम पंचायत रणायरा राठौर में चस्पा की गई। किंतु प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पोर्टल में मात्र 4 नाम की सूची प्राप्त हुई शेष नामों की सूची अप्राप्त होने के कारण जनपद पंचायत आगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा 400 हितग्राहियों के नामो की सूची ग्राम पंचायत द्वारा नहीं ली जा रही थी।

इसलिए ग्रामीण जनता ने जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला पंचायत, कलेक्टर आगर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्य सचिव भोपाल आदि के नाम ज्ञापन दिया। जानकारी अनुसार जनपद पंचायत द्वारा पत्र संख्या ज.पं./आवास/2021/142 दिनांक 25/0/2021 एवं ज.पं./आवास/2022/747 दिनांक 1/04/2022 से खुलवाने हेतु भोपाल प्रेषित किया गया। फिर राज्यपाल महोदय को भी कलेक्टर महोदय के द्वारा ज्ञापन पहुंचाया गया। फिर CMCLDP के छात्र संतोष कुमार सोनगरा ने सामुदायिक नेतृत्व क्षमता युवा समागम सम्मेलन भोपाल में 4/02/2023 के दिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी तक फिर से आवेदन पहुंचाया। इतने जद्दोजहद के बाद भी ग्रामीणों की सुध लेने वाला कोई नहीं है । इसलिए ग्रामीण जनों का यही कहना है कि प्रधानमंत्री आवास पोर्टल ही हमारे लिए सबसे बड़ा अभिशाप बन गया है।

About The Author

Related posts