कबीर मिशन समाचार।
नीमच। भरभड़िया फंटे के पास स्थित नाकोड़ा लुब्रिकेंट फेक्ट्री पर अभी भी कोई कार्यवाही नही, ग्रामीण हो रहे सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते काटते परेशान ग्रामीणों के कुए उगल रहे हैं डीजल,
दरअसल भरभड़िया के ग्रामवासी द्वारा कलेक्टर कार्यालय में आए दिन ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है कि हाइवे पर नाकोड़ा लुब्रिकेंट फैक्ट्री स्थित है। जिसके संचालन मोहित बंसल है। फैक्ट्री में बायोडीजल के रिसाव के कारण फैक्ट्री के आसपास के कुओं में बायोडीजल निकल रहा है। जिसकी जांच प्रदूषण बोर्ड द्वारा मौके पर जाकर की गई थी और ग्रामीणों ने जांच अधिकारियों के सामने कुएं में से पानी निकाल कर आग लगाई थी परंतु उसके बाद भी फैक्ट्री संचालक पर कोई कार्यवाही नहीं की गई ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी आते हैं और अपनी जेब गर्म करके चले जाते हैं और हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है क्या प्रशासन ऐसे ही फैक्ट्री संचालक को शरण देता रहेगा, कोई कार्रवाई नहीं करेगा। कुएं के पानी से किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गई । किसान लगा रहे प्रशासन से गुहार कहा से लाये पानी और कहा से करे खेत की सिंचाई। किसान के हित में बात करने वाले कहा है प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, क्या मुख्यमंत्री तक नही जा रही किसानों की आवाज? अब देखना होगा की ग्रामीणों को न्याय मिलता है या ऐसे ही अधिकारी टालम टोल करते रहेंगे।