मध्यप्रदेश मुरैना

मुरैना।दो सूत्री मांगों को लेकर कोटबारो की हड़ताल जारी 5 मई से हड़ताल पर हैं कोटबार

देवेंद्र बड़ेरिया संवाददाता

मुरैना। जिले के तहसील कैलारस में एक होकर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया कोटवारों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए इस दौरान तहसील कैलारस के करीब 50 से अधिक कोटवार धरने पर बैठे थे कोटवार संघ के प्रशासनिक अधिकारियों को मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।

कोटवार वेलफेयर सोसाइटी संघ भोपाल मध्य प्रदेश के अध्यक्ष पप्पन बैग ने बताया बीते कई सालों से कोटवारों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा देने कलेक्ट्रेट पर वेतन देने व जिन लोगों को जमींदार प्रथा के समय जमीन आवंटित की गई उन्हें भूमि स्वामी का हक दिलाने की मांग को लेकर हड़ताल की जा रही है। इसके बावजूद शासन प्रशासन द्वारा कोटवार संघ की मांग पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है इससे कोटवारों में आक्रोश व्याप्त है

विभिन्न मांगों को लेकर कोटवार संघ की अनिश्चित हड़ताल जारी है।कोटवार वेलफेयर सोसाइटी संघ भोपाल के सदस्य सुग्रीम सिंह नामदेव ने कहा हमारी दो सूत्रीय मांगे हैं पहली मांग हमारी कोटवारों को मानदेय बढ़ाने के संबंध में दूसरी मांगे जो कोटबारो को शासन द्वारा सेवा खाते की जो भूमि दी गई है मालिकाना हक भूमिस्वामी स्वत्व प्रदान किया जाए।

दो सूत्री मांगों के संबंध में प्रदेश स्तर पर कोटवार संघ ने आंदोलन पर चल रहे हैं और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

About The Author

Related posts