कबीर मिशन समाचार। रिपोर्टर /पवन सावले
धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगवानिया के बंजारी में आज सुबह 10 बजें एक मकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान घर में खाना बना रही 18 वर्षीय बालिका की आग में झुलसने से मौत हो गई। वहीं बालिका कि मां भी आग कि चपेट में आने से,80℅ से अधिक झुलस गई। जिसे गंभीर स्थिति में धामनोद अस्पताल लाया गया। जानकारी अनुसार बगवानिया के पास ग्राम बंजारी में सुबह करीब 10 बजे मयाराम के मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
घर में आग लगने के दौरान मां व बेटी घर में ही मौजूद थीं। आग इतनी भयंकर थी कि मां और बेटी को घर से बाहर निकलने का समय भी नहीं मिल पाया। ग्रामीणों ने आस-पास से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की किंतु आग तेज होने के कारण,आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था।
जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। तब तक घर के अंदर आग कि चपेटो में आने से 18 वर्षीय बालिका किरन पिता मयाराम कि पुरी तरह जलने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मां महिला सोरम पति मयाराम के आग में झुलसने पर गंभीर व्यवस्था में उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया। मोके पर नायब तहसीलदार केशिया सोलंकी सहित सरकारी अमला पहुंचा।
More Stories
ई केवायसी करने के लिए पैसों की मांग पर ग्राम पंचायत बारिया स्थित दुकान सील
वाल्मीकि समाज की ६ वर्षीय बिटिया के साथ दुष्कर्म और रविदास समाज की बिटिया की जघन्य हत्या को लेकर दलित समाज ने किया धार कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव
शाजापुर के जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में लिफ्ट बीच में हुई बंद, लोग फंसे