उज्जैन 25 अक्टूबर। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय महिदपुर द्वारा शिवम पिता शंभुसिंह चौहान निवासी सांवरिया पेट्रोल पम्प के पास घोंसला के विरूद्ध अवैध रूप से उर्वरक व्यापार करने और बिना लायसेंस के खाद विक्रय किये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा-3/7 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इस समय किसान को यूरिया खाद की सबसे अधिक जरूरत होती है और ऐसे बड़े धन्नासेठों के पास पहले से ही स्टाक करके रख लेते हैं और फिर अधिक दाम पर किसानों को बेचते हैं। गेहूं कि फसल में यूरिया खाद की सबसे अधिक जरूरत होती है।
More Stories
पंडोखर पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत दो जगह दबिश देते हुए एक युवक मय 315 बोर का कट्टा ,एक जिंदा राउंड और जुआ के फड़ पर दबिश देते हुए 5 जुआरी धार दबोचे।
थाना इंदरगढ़ पुलिस ने मध्य रात्रि में ग्राम खड़ौआ में दविश देकर 04 जुआरियों को पकड़ा। कुल 13,370/- रुपये नगदी जप्त की।
गत रात्री आष्टा पुलिस ने काम्बिग गस्त कर ,04 स्थाई सहित कुल 19 वारंटी को दबोचा