मध्यप्रदेश राजगढ़

पहले भूमि को हड़पी ओर अब मकान को हड़पने में लगे है दबंग

एक तरफ़ ग़रीबी से तंग है ओर इधर दबंगो का डर


मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839


राजगढ़/पचोर- राजगढ़ जिले के ग्राम पंचायत लसूड़िया जागीर के तहत आने वाले ग्राम भोपालपूरा में एक दलित परिवार की पहले तो गांव के एक परिवार ने भूमि को हड़प लिया था ओर अब मकान को भी हड़पने की तैयारी में बैठे है, न आधार कार्ड बना है  ओर न ही वोटर कार्ड ,बिना दस्तावेज के भूमि कर दी दूसरे के नाम ,इधर 17 जनवरी को पीड़ित भंवरलाल के रहने के घर पर समाज के लोगो ने कर दी तोड़फोड़


मामला है राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र के ग्राम भोपालपूरा के एक दलित परिवार का
इधर पीड़ित युवक का बड़ा भाई पागल है जो पचोर में दर दर भटक रहा है , और माँ भी पागल है जो गांव में ही निवास करती है, इधर पीड़ित युवक भंवरलाल वर्मा  गरीबी और परिवार की स्थिति से ऐसा लाचार हुआ कि  खाने पीने की ठीक से व्यवस्था भी नही कर सकता है, इस मामले को लेकर पीड़ित भंवरलाल वर्मा ने पचोर पुलिस थाना,बोड़ा टप्पा कार्यालय में नायब तहसीलदार, नरसिंहगढ एस डी एम व राजगढ़ कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को भी लिखित आवेदन दे चुके है, लेकिन आज दिनांक तक मामले को लेकर किसी ने ध्यान नही दिया है, इधर 17 जनवरी को जब गांव के लोग भंवरलाल वर्मा  के मकान को नुकसान पहुँचा रहे थे,तो उस समय भंवरलाल वर्मा ने डायल 100 को फोन लगाकर पुलिस बुलाई थी, लेकिन मामला ऐसा हुआ कि जिसने पुलिस बुलाई उसी को थाने में बंद कर दिया और दो दिन में जमानत करवा कर बाहर निकल कर घर पहुँचा,जबकि जिस महिला के नाम ये भूमि है उसका न तो आधार कार्ड है न ही वोटर कार्ड बना था, ओर उक्त महिला पागल है,
इधर भंवरलाल ने आरोप लगाया की 7 बीघा भूमि को भी वर्ष 2016 में हल्का पटवारी ने मिली भगत कर गांव के अन्य लोगो के नाम चढ़ा दी ,इधर उक्त मामले को लेकर पीड़ित भंवरलाल वर्मा ने दोषियों पर कठोर कार्यवाही करवाने की प्रशासन से मांग की है।

About The Author

Related posts