भोपाल

मूलचन्द मेधोनिया “राष्ट्र प्रहरी सम्मान” से सम्मानित


भोपाल ।विभिन्न मंचों और संस्थानों में अपनी सेवाएं देने वाले समाजसेवी, साहित्यकार एवं पत्रकार मूलचन्द मेधोनिया ने समतावादी कलमकार साहित्य शोध संस्थान, भारत द्वारा आयोजित तीन दिवसीय लेखन कार्यक्रम के आयोजन में प्रदत्त विषय “भारत देश है मेरा” के राष्ट्रीय कविता स्वेच्छापूर्वक विधा लेखन में तीनों दिवस भाग लिया।


जिसमें देश के समतावादी कलमकार साहित्य शोध संस्थान भारत के सम्मानित मंच के पदाधिकारी गण संरक्षक श्री बाबूलाल बौद्ध, श्री दिनेश कुमार, श्रीमती विनीता कुशवाहा, अध्यक्ष श्री बुद्धि सागर, सचिव श्री ओमप्रकाश गौतम, दैनिक कार्यक्रम प्रभारी समतावादी रत्न श्री बुद्धप्रिय कमलेश कुमार प्रभाकर एवं डॉ. श्री नरेश सागर इत्यादि साहित्यकारों की टीम ने मूलचन्द मेधोनिया को “राष्ट्र प्रहरी सम्मान” से नवाजा गया। मूलचन्द मेधोनिया ने देश के सभी विद्वानों का आभार व्यक्त किया है।


उल्लेखनीय है कि मूलचन्द मेधोनिया अनेकों कला में सिध्दहस्त है। जो कि मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति के वीर शहीद मनीराम अहिरवार जी के सुपौत्र है। इनकी निरंतर विभिन्न क्षेत्रों की सेवाओं पर देश के राष्ट्रपति से लेकर देश के अनेक जनप्रतिनिधियों के करकमलो सम्मानित पूर्व में हुए। इनकी विशेषता में है कि हर परिस्थिति में संघर्ष करना। इनका आभूषण है।

About The Author

Related posts