उत्तरप्रदेश देश-विदेश

पांच लाख बच्चों को आज से पिलाई जाएगी जिंदगी की दो बूंद, पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक घर-घर दवा पिलाने जाएंगी स्वास्थ्य टीमें

रिपोर्ट:-राहुल रत्न, बलरामपुर

बलरामपुर मे पल्स पोलियो अभियान रविवार से चलने जा रहा है। जिले के पांच लाख बच्चों को जिदगी की दो बूंद पिलाई जाएगी। इसके लिए 1095 बूथ बनाए गए हैं। 26 मार्च तक चलने वाले अभियान की शुरूआत पहले दिन बूथ दिवस से होगी। इसके लिए पहले दिन सभी अस्पतालों समेत कई अन्य जगह जिले भर में बूथ बनाए गए हैं। डेढ़ साल बाद यह अभियान शुरू किया जा रहा है।जिला संयुक्त चिकित्सालय में मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, जिला मेमोरियल चिकित्सालय में डा. अशोक कुमार व महिला अस्पताल में सीएमएस डा. विनीता राय अभियान का शुभारंभ करेंगी। इनके अलावा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वहां के अधीक्षक पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कराएंगे।

,

स्वास्थ्य टीम में शामिल,एएनएम,आशा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को उनके दायित्व से अवगत करा दिया गया है।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि पहले दिन बूथ दिवस के बाद दूसरे दिन से घर-घर जाकर टीमें पोलियो खुराक पिलाएंगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुशील कुमार ने बताया कि टीकाकरण अभियान में कोई भी बच्चा पोलियो खुराक पीने से वंचित न रहे, इसी प्राथमिकता से टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षकों व प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के प्रत्येक बच्चे को हर हाल में जिदगी की दो बूंद पिलाने के लिए जनप्रतिनिधियों समेत समाज के सभी वर्गों का सहयोग लिया जाए। जहां प्रतिरोधी परिवार हो, वहां उन्हें जागरूक करते हुए अन्य विभागों से सहयोग लेते हुए मनाया जाय। अभियान के पर्यवेक्षण में लगे अधिकारी नियमित भ्रमण कर अभियान की प्रगति से अवगत कराएं। किसी भी स्तर से लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी।

About The Author

Related posts