कबीर मिशन समाचार पत्र – शाजापुर
मांगीलाल भिलाला संवाददाता शाजापुर
लोकेशन – शाजापुर मध्य प्रदेश
जिला शाजापुर – शाजापुर जिले के मक्सी में आज व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थों में मिलावट, नापतौल और घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक दुरुपयोग को रोकने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग, नापतोल विभाग तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा जांच की गई।
कलेक्टर किशोर कन्याल के निर्देश पर जांच दल में प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप शर्मा, निरीक्षक नापतोल पीएस बारापात्रे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपा टटवाडे एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अजय सिंह खराडिया शामिल थे। संयुक्त जांच दल द्वारा नगर परिषद मक्सी स्थित जैन रेस्टोरेट, शिवा होटल, शिवाजी रेस्टोरेंट, भावसार स्वीट्स, कृष्णा मधुशाला, मोदी किराना, गोपाला स्वीट्स, जैन स्वीट्स, महावीर रेस्टोरेंट, महाकाल रेस्टोरेंट प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें खाद्य औषधि प्रशासन द्वारा जैन रेस्टोरेंट से मिठाई, नमकीन के सेम्पल लिए गए।
वहीं नापतोल विभाग द्वारा चीप्स के पैकेट जिस पर पैकेज वस्तु अधिनियम के अतंर्गत घोषणाएं अंकित नहीं पाए जाने और महाकाल रेस्टोरेंट से इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा सत्यापित नहीं होने से जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जैन रेस्टोरेंट से 2, शिवा होटल से 2, शिवाजी रेस्टोरेंट से 2 और भावसार स्वीट्स से 1 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किया गया। इस प्रकार कुल 7 घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक रूप में प्रयोग करते हुए पाए जाने से जब्त कर प्रकरण बनाया गया।