भिंड मध्यप्रदेश

सम्मान निधि किस्तो के लिए दो साल से पटवारी पुष्पेंद्र सिंह के चक्कर लगा रहे है मजबूर किसान

किसान का आरोप सम्मान निधि किस्तों के बदले पैसों की चाहत रखते होगे पटवारी।

भिंड | जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के लिए जनहितेसी किसान सम्मान निधि योजनाएं चला रहे हैं वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मध्य प्रदेश राज्य के पटवारी ऐसी योजनाओं पर पलीता लगाते हुए दिख रहे है ऐसा ही मामला एक भिंड जिले के अटेर क्षेत्र के ग्राम सकराया का सामने आया है जिसमें किसान बच्चू लाल और ठाकुर सिंह पुत्र आसाराम ग्राम सकराया दो साल से किसान सम्मान निधि पाने के लिए हलके के पटवारी पुष्पेंद्र सिंह के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन पटवारी के कान में इन किसानों की आवाज नहीं पहुंच रही है किसानों को पटवारी के द्वारा दो साल से केवल आश्वासन दिया जा रहा है मगर पटवारी इन दो सालों में किसानों को सम्मान निधि नहीं दिला पाए।

किसान बच्चू लाल का आरोप है पटवारी सम्मान निधि के बदले में कुछ पैसों की चाहत रखते होगे इसलिए मेरे काम को टालते रहते है मगर मेरे पास पैसे नहीं है मैने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई है मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई है समझने वाली बात यह है 2 साल से किसान पटवारी के चक्कर लगा रहे है मगर पटवारी पुष्पेंद्र सिंह द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं की जाती इससे जाहिर होता है कि पुष्पेंद्र सिंह को अपने वरिष्ठ अधिकारियों का भी कोई डर नहीं है या माना जाए वरिष्ठ अधिकारियों का हाथ उन पर रखा हुआ है क्या वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें अपने मन माने तरीके से कार्य करने की छूट दी हुई है अब देखने वाली बात होगी किसान को सरकार से मिलने वाली किसान सम्मान निधि का लाभ मिल पाएगा या किसान को ऐसे ही पटवारी पुष्पेंद्र सिंह के चक्कर लगाते रहने पड़ेंगे।

About The Author

Related posts