विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र जिला ब्यूरो चीफ महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट
।..कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07592-250663 ..कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट की स्थिति निर्मित ना हो खासकर हेण्डपंप और नलजल योजना के माध्यम से जल की आपूर्ति सतत बनी रहें। यदि कहीं हेण्ड पंप व नलजल योजना की मशीनों में खराबी आती है
तो अविलम्ब जानकारी प्राप्ति के लिए जिला मुख्यालय के साथ-साथ उपखण्ड मुख्यालयो पर भी कंट्रोल रूम गठित किए गए है ताकि सूचना प्राप्ति के उपरांत अविलम्ब मरम्मत संबंधी कार्य शीघ्र संपादित किया जा सकें।
जिला पंचायत सीईओ श्री ओपी सनोडिया ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यो की गहन समीक्षा की और उन्होंने हरेक विकासखण्ड स्तर पर एक-एक कंट्रोल रूम गठित कर संचालित करने के निर्देश दिए है इन कंट्रोल रूमों में प्राप्त होने वाली सूचनाओं को पंजीबद्ध कर एक दिवस में ही
निराकरण करने की प्रक्रिया क्रियान्वित करने के निर्देश दिए है। जिपं सीईओ श्री सनोडिया ने ग्रीष्मकाल को ध्यानगत रखते हुए हेण्डपंपो के सुधार कार्य प्रभावित ना हो इसके लिए आवश्यक सामग्रियों की पूर्व में ही व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई है।
पीएचई के ईई संतोष साल्वे ने बताया कि जिला स्तर पर कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-250663 है वहीं कंट्रोल रूम प्रभारी श्री अमित श्रीवास्तव का मोबाइल नम्बर 7999775044 है। कंट्रोल रूम प्रातः दस बजे से सांय छह बजे तक शासकीय अवकाशों में भी क्रियाशील रहेंगें।
जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर भी कंट्रोल रूम की तर्ज पर अधिकारियों को जबावदेंही सौंपी गई है साथ ही उनके मोबाईल नम्बरों पर पेयजल संबंधी समस्या से सीधे अवगत कराकर समाधान प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए विदिशा उपखण्ड
मंे सहायक यंत्री श्री अमर दाहिया 9584006571 जिनका कार्यक्षेत्र विदिशा एवं नटेरन रहेगा। जबकि उपयंत्री श्री दीपक शाह 8770649019 को नटेरन का तथा उपयंत्री सुश्री शिखा मेश्राम 9669556160 को विदिशा विकासखण्ड क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है।
ग्यारसपुर विकासखण्ड के लिए सहायक यंत्री श्री प्रताप सिंह ठाकुर 9406609005, उपयंत्री श्री प्रमित राठौर 8516077751 को तथा बासौदा एवं कुरवाई उपखण्ड के लिए सहायक यंत्री श्री अमर दाहिया 9584006571, उपयंत्री श्री एसके कुम्हार
9425640704 को कुरवाई का, उपयंत्री अंजली मोविया 7879225632 एवं उपयंत्री श्री श्रेयांश श्रीवास्तव 7691943817 को बासौदा का हेतु नियुक्त किया गया है। सिरोंज, लटेरी उपखण्ड के लिए सहायक यंत्री श्री देवीसिंह मर्सकोले 8462891133 को तथा उपयंत्री श्री
पुष्पेन्द्र दांगी 9893152066 को दायित्व सौंपा गया है। कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारी निर्धारित समय पर उपस्थित होकर टेलीफोन काल अटेण्ड करेंगे एवं पेयजल समस्या तथा
हेण्डपंप खराबी से संबंधित शिकायतें प्राप्त होेने पर रजिस्टर्ड में दर्ज करने के उपरांत संबंधित सहायक यंत्री, उपयंत्री को अवगत कराएंगे एवं समय सीमा में निराकरण की कार्यवाही रिपोर्ट प्राप्त कर रजिस्टर में दर्ज करेंगे।
जिला स्तर पर संचालित होेने वाले कंट्रोल रूम प्रातः आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक सूचनाओं की प्राप्ति कर निराकरण के लिए आवश्यक अधिकारियों को जानकारियां प्रेषित करें।
प्रातः आठ बजे से दोपहर दो बजे तक के लिए श्री महेन्द्र विश्वकर्मा 9981026161 को तथा दोपहर दो बजे से रात्रि आठ बजे तक श्री ऋषभ ठाकुर 7697383908 को दायित्व सौंपे गए है।