मध्यप्रदेश मुरैना राजनीति

राठौर समाज के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी नाम वापसी के बाद मैदान में मतदान शीघ्र ब्लॉक स्तर पर मुरैना

पोरसा। राठौर क्षत्रिय समाज जिला मुरैना जिला अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को नाम वापिसी हुई। नाम वापसी के बाद अब कुल 6 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिये -04 प्रत्याशी मैदान में।महामंत्री-पद के लिए दौ प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।इनमें अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार राठौर फौजी अम्बाह, डॉ रामलखन राठौर सुजानगढ़ी कैलारस, नरेश राठौर जौरी मुरैना, भागीरथ सिंह राठौर डीडी नगर, मुरैना शामिल हैं।

तथा महामंत्री पद हेतु सुरेश राठौर मुरैना, धर्मेंद्र राठौर नागाजी धाम पोरसा चुनाव मैदान में हैं एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु कमलेश राठौर आरएसएस मुरैना एक ही अभ्यर्थी होने से निर्विरोध चुने गए है उक्त कार्यक्रमनिर्वाचन अधिकारी श्री रामचित्र सिंह राठौर पूर्व व्याख्याता, सहायक निर्वाचन अधिकारी रामचरण सिंह राठौर जौरा, नत्थीलाल राठौर आचार्य पोरसा, रघुवीर राठौर एडवोकेट मुरैना की देखरेख में हो रहा है।

अनुसार 21 जनवरी 22 को निर्वाचन नामावली प्रकाशित होने के साथ राठौर समाज में निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। इसी क्रम में निर्वाचन के लिए चुनाव चिन्ह प्रदाय कर दीये गये है।मतदान की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए पूरे जिले में ब्लॉक वाइज मतदान की प्रक्रिया तीन चरणों मे होगी। ब्लॉक में स्थान का चयन कर मतदान की दिनाँक एवं मतगणना की तरीख शीघ्र ही घोषित की जाएंगी।

About The Author

Related posts