शाजापुर के आजाद चौक में एक बदमाश ने 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ ठगी कर ली।
ग्राम रिंगनीखेड़ा की रहने वाली भूरीबाई पत्नी हरी सिंह शुक्रवार बस से शाजापुर पहुंची थीं। बस स्टैंड पर उतरते ही एक व्यक्ति ने उन्हें बातों में उलझा लिया और आजाद चौक स्थित एक सराफा दुकान पर ले गया।
वहां उस व्यक्ति ने सुनार को 50 रुपए देकर भूरी बाई के पैरों में पहनी चांदी की कड़ी उतरवा ली, जिसका वजन आधा किलो से अधिक था। इसके बाद बदमाश ने महिला को 500 रुपए की नकली गड्डी थमाई, जिसमें केवल सबसे ऊपर एक असली नोट था और बाकी सब कागज के टुकड़े थे।
बदमाश ने भूरीबाई को चौक में बैठाकर कहा कि वह उनकी कड़ी और रुपए लेकर आ रहा है, लेकिन वापस नहीं लौटा। यह घटना लगभग शाम को 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है।
काफी देर प्रतीक्षा करने के बाद भूरी बाई ने अपने परिजन लक्ष्मण सिंह राठौर को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और कोतवाली थाना प्रभारी संतोष बाघेला को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर टीम भेजकर जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार रात 9 बजे तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी।कोतवाली थाना प्रभारी संतोष बाघेला का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें – MPESB group 1 group 2 recruitment 2025: official website,जाने आवेदन कब से शुरू,परीक्षा तिथि Best Job