संवाददाता,मंगल भिलाला
दिनांक, 09/03/2025दोपहर 12:00 बजे तक 80 लोगों की जांच हो चुकी थी lआज पचोर बस स्टैंड पर में जे.पी. फाउंडेशन के तत्वाधान में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें कि शुगर की जांच एवं बीपी की जांच की गई l शिविर कैंप सुबह 9:00 से बजे चालू हुआ जो की 12:00 बजे तक खबर लिखे जाने तक 80 लोगों की जांच हो चुकी थी इसके बाद भी निशुल्क जांच चालू थी l
जांच करवाने वाले लोग कतर बंद होकर बारी-बारी से अपनी जांच करवा रहे थे l पचोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आई एन.एम शुगन वर्मा द्वारा शुगर की जांच की गई एवं साथी अनिल धनगर द्वारा बीपी की जांच की गई l
जिसमें की जे.पी. फाउंडेशन के सभी सदस्ओं का मानव सेवा के प्रति बहुत ही अच्छा योगदान रहा l आपको ज्ञात हो कि जे.पी. फाउंडेशन विगत सालों से गरीब और बेसरा लोगों को भोंजन भी करवाता आ रहा है l