रतलाम

आलोट के जनपद पंचायत तालोद मेंआज शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय तालोद में गणेश वितरण कार्यक्रम रखा गया।

आलोट के जनपद पंचायत तालोद मेंआज शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय तालोद में गणेश वितरण कार्यक्रम रखा गया।

शिवनारायण उर्फ शिवम् बामनिया कबीर मिशन समाचार क्षेत्रीय संवाददाता तालोद 9589303139,

कक्षा पहली से छटी तक के छात्र छात्राओं का
जिसकी अध्यक्षता स्व सहायता समूह के अध्यक्ष श्री जुवान सिंह पवार, गांव के पंच श्री तूफान सिंह, श्री गोपाल सिंह , शंकर सिंह, विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री पंकज कुमार गंगवाल, संस्था प्रभारी श्री अशोक जोशी, श्री हिमालय जी सांखला श्री लखन जोशी, श्रीमती भंवर कंवर झाला, श्रीमती पूनम कंवर तंवर, श्री जीवनलाल वर्मा, तथा छात्रों के माता-पिता के समक्ष बालक एवं बालिकाओं को स्वयं सहायता समूह आलोट जनपद के द्वारा उपलब्ध कराई गई गणवेश वितरण के अंतर्गत प्रति छात्र छात्राओं को दों दों गणवेश वितरित की गई इस प्रकार कार्यक्रम संपन्न हुआ विद्यालय की शिक्षक एवं जनप्रतिनिधि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये आने वाली 26 जनवरी को लेकर सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए अतः सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की मंगलम शुभकामनाए प्रोषित की अंत में आभार व्यक्त श्री पंकज कुमार गंगवाल ने वक्त किया

About The Author

Related posts