छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश रोजगार समाज

अनुसूचित जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये संचालित 2 योजनाओं की प्रगति के संबंध में बैठक संपन्न

छिन्दवाडा : शनिवार, जनवरी 20, 2024, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सतेन्द्र सिंह मरकाम की अध्यक्षता में आज सामान्य बालक छात्रावास छिंदवाडा में आदिवासी वित्त एवं विकास निगम की छिंदवाड़ा शाखा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये संचालित भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना और टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में जिले को प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध बैंकों को आवंटित लक्ष्य के अनुसार पर्याप्त संख्या में प्रकरणों के सम्मिशन के संदर्भ में कम प्रगति वाले 8 विकासखण्डों के छात्रावास अधीक्षकों से बैंक शाखावार व विकासखण्डवार प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक संचालक शिक्षा श्री उमेश सातनकर और आदिवासी वित्त एवं विकास निगम के फील्ड आफीसर श्री महेन्द्र तुरकर के साथ ही संबंधित विकासखंडों के छात्रावास अधीक्षक उपस्थित थे।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री मरकाम ने बताया कि कम प्रगति वाले और सबसे कम प्रगति वाले विकासखण्डों विशेषकर छिंदवाडा, मोहखेड व सौंसर के छात्रावास अधीक्षकों को निर्देश दिये गये हैं कि जिन बैंक शाखाओं में प्रकरणों की आवश्यकता है, वहाँ तत्काल पर्याप्त संख्या में गुणवत्तायुक्त प्रकरण तैयार कर बैंकों में प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि छिंदवाडा विकासखंड से संबंधित अधीक्षकों की प्रतिदिन समीक्षा की जाकर प्रगति के ऑकडों की जानकारी प्रस्तुत करें । साथ ही कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार बैंकों से भी लक्ष्य के विरूद्ध प्रकरणों की स्वीकृति व ऋण वितरण करायें। उन्होंने इस संबंध में अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे बेरोजगार युवक/युवती जो स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं, से अपील की है कि वे ऑनलाईन प्रक्रिया द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना और टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के अन्तर्गत ऋण आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।  

About The Author

Related posts