विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट
पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 04 नाबालिग बालिकाओं को किया दस्तयाब, परिजनों को किया सुपुर्दपुलिस अधीक्षक विदिशा के निर्देशन में की गई कार्रवाईघटना का संक्षिप्त विवरण:थाना बासौदा क्षेत्र में नाबालिगों को बहला-फुसलाकर भगाने की घटनाओं के संबंध में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न
प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।दिनांक 10.02.2025 से 21.03.2025 के बीच थाना बासौदा शहर क्षेत्र में 04 मामलों में नाबालिगों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बहला – फुसलाकर भगाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिन पर अपराध क्रमांक 98/2025, 101/2025, 189/2025 एवं 199/2025 धारा 137(2) BNS के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।वरिष्ठ अधिकारियों का दिशा
-निर्देशपुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में अपहृत बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गंजबासौदा श्री मनोज कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बासौदा शहर निरीक्षक योगेन्द्र सिंह
परमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।पुलिस की प्रभावी कार्यवाही:गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गहन जांच एवं पतारसी के दौरान:-दिनांक 21.03.2025 को अपराध क्रमांक 98/2025, 101/2025, 189/2025 धारा 137(2) BNS
की बालिकाओं को मंडीदीप और रायसेन से अलग-अलग स्थानों पर एवं दिनांक 22.03.2025 को अपराध क्रमांक 199/2025 धारा 137(2) BNS की अपहृता को गंजबासौदा से दस्तयाब किया गया।परिजनों को किया सुपुर्दसभी चारों अपहृताओं के माननीय न्यायालय में कथन कराने के उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया।
सराहनीय भूमिकाइस कार्यवाही में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परमार, उनि राधेश्याम यादव, सउनि बिनीता छिब्बर, सउनि विनोद शर्मा, प्र.आर. लायक सिंह तोमर, प्र.आर. पवन जैन(सायबर सेल), आर. शिवप्रताप सिंह, आर. अभिषेक शुक्ला, म.आर. सोनम भदौरिया, एवं म.आर. प्रियंका मोर्य की विशेष भूमिका रही।