कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ- कांग्रेस में रहते हुए विधायक हरदीप सिंह डंग के खास सिपहसालार कहे जाने वाले महेश सोनी द्वारा हरदीप सिंह डंग के भाजपा में जाने के बाद से कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। गुरुवार को शामगढ़ निवासी या यूं कहें जमीनी सक्रिय नेता महेश सोनी को कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भोपाल में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता दिलाई गई।
गौरतलब है, कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद महेश सोनी द्वारा भाजपा में कोई सक्रियता नहीं दिखाई गई थी।
इधर शामगढ़ में भी कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश जायसवाल एवं एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ऋतिक पटेल के नेतृत्व में दीपक पोरवाल को भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की गई।।