दतिया मध्यप्रदेश राजनीति

सामान्य प्रेक्षक ने तैयारियों का लिया जायजा

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट

दतिया लोकसभा निर्वाचन 2024 भिण्ड़-दतिया के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक रंजिता ने दतिया प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव एवं अन्य संबंधित अधिकारिों से सौजन्य मुलाकात की।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भार्गव ने प्रेक्षक को भिण्ड़ दतिया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत दतिया जिले की आने वाली तीनो विधानसभा क्रमशः सेवढ़ा,भाण्ड़ेर एवं दतिया में मतदान प्रक्रिया की सुव्यविस्थत व निर्विवघ्न रूप से सम्पन्न कराते हुए किए गए प्रबंधों की बिन्दुवार जानकारी से अवगत कराया,

उन्होंने बताया कि मतदान के मद्देनजर किए जाने वाले प्रबंधकों के अलावा तीनों विधानसभाओं के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम जहां से मतदान सामग्री का वितरण होगा। साथ ही मतदान उपरांत ईव्ही सहित अन्य निर्वाचन सामग्री का जिला मुख्यालय पर शासकीय पोलीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में व मतगणना कक्षों के किए जाने वाले प्रबंधों से भी अवगत कराया।उन्होंने बताया कि किसी को सामान्य प्रेक्षक से बात करनी है तो उनका मोबाईल नम्बर 9238818780 है।

इनके लायजनिंग ऑफीसर आशुतोष श्रीवास्तव सहायक यंत्री जनपद पंचायत भिण्ड़ मो. नं. 9926748081 है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर विनोद भार्गव, संयुक्त कलेक्टर बृज बिहारी श्रीवास्तव, लायजनिं ऑफीसर दामोदर सिंह, अखिलेश साहू एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक आलोक श्रीवास्तव, मनोहर रायकवार आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।

About The Author

Related posts