दतिया मध्यप्रदेश राजनीति शिक्षा

पीओ पीवन, पीटू एवं पीथ्री का द्धितीय दिवस का प्रशिक्षण सम्पन्न

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट दतिया लोकसभा सामान्य निर्वचन 2024 के तहत् मतदान कार्य संपादित कराये जाने के लिए नियुक्त किए गए मतदान दल के सदस्यों के रूप में पीओ पीवन, पीटू एवं पीथ्री का द्धितीय प्रशिक्षण दो पोलियों में आज रावतपुरा कॉलेज में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदान किया गया। दोनो पालियों में आयोजित प्रशिक्षण में कुल 2273 प्रशिक्षार्थी उपस्थित होने थे जिसमें से 2228 प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे

जबकि 45 प्रशिक्षार्थी अनुपस्थित रहे,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया एवं प्रशिक्षण प्रभारी कमलेश भार्गव द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए मतदान दल के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि दल के सभी सदस्य मतदान की पूरी प्रक्रिया को समझे और मास्टर ट्रेनर्स से बच्चों की तरह प्रश्न करें।

जबतक प्रश्न करें जब तक आपकी शंका का समाधान ना हो जाए। उन्होंने कहा कि मशीन संचालित करें मॉकपोल करके देखे और जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त करें। उन्होंने विशेष रूप से प्रथम वार जो सदस्य मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करायेंगे

About The Author

Related posts