धार शिक्षा

कौशल कॉलेज सरदारपुर में परम फाउंडेशन द्वारा छात्राओं को रोजगारोन्मुखी आईटीआई के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा

कबीर मिशन समाचार धार/सरदारपुर से मयाराम सोलंकी

धार, 22 अगस्त 2023/ आयुक्त, जनजातीय कार्य, म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार परम फाउंडेशन द्वारा तकनीकी शिक्षा विभाग एवं पैन आईआईटी एलुमनी फाउंडेशन की साझेदारी में एक विशेष परियोजना वाहिनी के रूप में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग और आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर युवाओं के लिए शतप्रतिशत रोजगार देने वाले तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किये जाना है।

सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में 17 से 27 वर्ष की ऐसी छात्राऐं जो कौशल कॉलेज सरदारपुर से रोजगारोन्मुखी आईटीआई के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाना है। जिसके पश्चात् संस्था के माध्यम से संगठित क्षेत्र में सुनिश्चित नौकरी / रोजगार भी उपलब्ध कराया जावेगा।

उन्होंने समस्त जनपदों के सीईओ एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत के परम फाउंडेशन के इस कार्यक्रम की जानकारी जनपद पंचायत के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं द्वारा जिले के ग्रामीण और जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाई जायें। साथ ही (आंगनवाडी कार्यकर्ता, एनआरएलएम एवं रोजगार सहायक आदि) परम फाउंडेशन के सदस्य भी इस कार्य के लिए यथोचित सहयोग देगें।

About The Author

Related posts