मंदसौर राजनीति

सुवासरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राकेश पाटीदार बन रहे है गरीबो के मसिहा

सुवासरा- कोंग्रेस कार्यकर्ता का मसीहा बने सुवासरा विधानसभा के लाडले नेता राकेश पाटीदार अपने ही विधानसभा में 18 अगस्त शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पधारे रतलाम, मंदसौर, नीमच के प्रभारी कमलेश्वर पटेल मंदसौर जिला प्रभारी अर्चनाजी जायसवाल मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विपिन जी जैन सुवासरा विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ता को संबोधित करने पधारे इसी के बीच कार्यकर्ता सम्मेलन में (पोरवाल परिणय रिसोर्ट सुवासरा) में आये सुवासरा गांव के वार्ड क्रमांक 02 का कांग्रेस पार्टी का जाबाज साथी मुकेश सूर्यवंशी जिसका (रसोड़े) के पास गीला होने से पैर फिसलकर गिर गया था.

जिसकी वजह से पैर की हड्डी फैक्चर हो गईं इसकी सूचना जगदीश चौहान (ब्लॉक अध्यक्ष IT सेल सुवासरा) युवा कांग्रेस के साथी (युवा कांग्रेस नगर सचिव सुवासरा) समरथ चौहान, रणजीत सिसोदिया, संदीप सूर्यवंशी, राहुल देवडा को मिली तो इसकी सूचना जगदीश चौहान द्वारा राकेश पाटीदार को दी गई की की अपने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता का पैर फिसल कर गिर गया यह सुनकर राकेश पाटीदार द्वारा बीना सोचे समझे 3000₹ नगदी देकर मंदसौर के लिए रवाना किया

जिसका उपचार पाटीदार आर्थोपेडिक मल्टीस्पेशलिटि सेंटर मंदसौर मे चला जिसका खर्चा 36000₹ ऑपरेशन के डॉ साहब द्वारा बताए गए 5270₹ मेंडिसीन के हुए 3000₹ नगदी दिए। व कुछ दिनों पहले भारत जोड़ो यात्रा का आगर में आगमन हुवा था. इसी के बीच सुवासरा विधानसभा से यात्रा का हिस्सा बनने पहुंच रहे थे तो अपने ही कार्यकर्ता जगदीश चौहान की (फोर व्हीलर) किशोरपुरा रोड टर्न के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गईं थी तो वहा पर भी राकेश पाटीदार मित्र मंडल के साथी वहा से निकल रहे तो तुरंत सुबह 4 बजे के लगभग टोचन की व्यवस्था करवाकर गाड़ी बाहर निकाली गई जिसमे राकेश पाटीदार की हाथ की ऊंगली फैक्चर हो गई थी।

और अभी वर्तमान में पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने व अपने ही कार्यकर्ता सम्मेलन में आया कार्यकर्ता के दुख- दर्द समझने तथा निस्वार्थ भाव से बीना सोचे समझे आपने पीड़ित परिवार का दुःख दर्द समझा इस के लिए पीड़ित परिवार व सुवासरा विधानसभा का कांग्रेस परिवार हमेशा आपका कर्जदार रहेगा राकेश पाटीदार जी आपके जैसे व्यक्ति को सुवासरा विधानसभा में अपनो के दुःख दर्द समझने की बहुत आवश्यकता हे दादा। जगदीश चौहान (ब्लॉक अध्यक्ष IT सेल सुवासरा),समरथ चौहान (नगर सचिव सुवासरा,रणजीत सिसोदिया, संदीप सूर्यवंशी,राहुल देवडा

About The Author

Related posts