खेल दतिया मध्यप्रदेश शिक्षा

बालिकाएं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेकर अपने आप को मजबूत बनाएं- बी के पटवा प्राचार्य

बालिकाएं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेकर अपने आप को मजबूत बनाएं- बी के पटवा प्राचार्य

अच्छे खिलाड़ी बनकर माता-पिता का नाम रोशन करो- अमित अग्रवाल

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट

दतिया स्कूल शिक्षा विभाग एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग विकासखंड दतिया के संयुक्त तत्वाधान में 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एमएलबी में किया जा रहा है जिसमें बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस क्रिकेट टेबल टेनिस रस्सी कूद का प्रशिक्षण दिया जा रहा है आज 28 मई 2024 को प्रशिक्षण के उपरांत दतिया के समाजसेवी अमित अग्रवाल विद्यालय के प्राचार्य बीके पटवा एवं खेल विभाग के युवा समन्वयक संजय रावत ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं परिचय प्राप्त करते हुए प्रोत्साहित किया

इस अवसर पर अमित अग्रवाल ने खिलाडी बालिका को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे खिलाड़ी बनकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करो पढ़ाई के साथ-साथ खेल की अति आवश्यक है इसलिए मन लगाकर सीखो प्राचार्य बी के पटवा ने भी बालिकाओं को आत्म रक्षा की ट्रेनिंग लेने हेतु प्रोत्साहित किया और कहा कि आप मन लगाकर मेहनत करो सफलता जरूर मिलेगी इस अवसर पर संजय रावत खेल विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी थी और कहा कि आप मन लगाकर राज्य शासन द्वारा खिलाड़ियों के लिए विभिन्न प्रकार की अकैडमी खोली गई है।

जिसमें आप खेलों के माध्यम से अपना करियर बना सकते है बालिकाओं को प्रशिक्षण अनिल कुमार द्वारा प्रदान किया जा रहा है जिसमें बच्चों को फिजिकल फिटनेस योगा लाठी चलाना सिखाया जा रहा है टेबल टेनिस का प्रशिक्षण अरविंद गुप्ता द्वारा प्रदान किया जा रहा है जबकि क्रिकेट का प्रशिक्षण द्वारा प्रदान किया जा रहा है कार्यक्रम का संचालन खेल प्रशिक्षक अनिल कुमार ने किया अंत में आभार व्यक्त खेल प्रशिक्षक शिक्षक पी डी रायकवार ने व्यक्त किया इस अवसर पर श्रीकांत त्रिपाठी नवीन शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे

About The Author

Related posts