क्राइम दतिया देश-विदेश मध्यप्रदेश राजनीति

लोकसभा निर्वाचन 2024 मतगणना दिनांक 4 जून 2024 सम्पूर्ण जिले में शुष्क दिवस रहेगा

लोकसभा निर्वाचन 2024 मतगणना दिनांक 4 जून 2024 सम्पूर्ण जिले में शुष्क दिवस रहेगा

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट दतिया लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून 2024 को होने से भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेष शासन वाणिज्यक कर विभाग वल्लभ भवन भोपाल, आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश ग्वालियर के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्ड़ाधिकारी संदीप कुमार माकिन द्वारा आदेश जारी कर मतगणना दिनांक 4 जून 2024 को (सम्पूर्ण दिवस) को संपूर्ण दतिया जिले में स्थित समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें, देशी मद्य भण्ड़ागार दतिया तथा एफएल-2,एफएल-3 बार बंद रहेंगे।

जारी आदेशानुसार मतगणना दिनांक 4 जून 2024 (सम्पूर्ण दिवस) को सम्पूर्ण दतिया जिले में स्थित समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें एफएल-3, होटल बार, एफएल-2 रेस्टोरेंट बारएवं जिले में स्थित देशी मदिरा भाण्ड़ागार दतिया से मदिरा का आयात/निर्यात परिवहन, क्रय, विक्रय एवं प्रदाय पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

आबकारी एवं पुलिस विभाग यह सुनिश्चित करें कि उपरोक्तानुसार घोषित शुष्क दिवस अवधि के दौरान जिले में किसी भी प्रकार की युक्त, किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति के अन्य पदार्थ का अवैध विनिर्माण, परिवहन, कब्जा, विक्रय आदि न हो। इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये।

About The Author

Related posts