भिंड मध्यप्रदेश समाज

वैश्विक आध्यात्मिक जागृति दिवस मनाया गया

कुशल जैन तहसील पत्रकार गोहद मालनपुर जिला-भिंड

मालनपुर-ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पूर्व प्रशासिका राजयोगिनी जानकी दादी जी का चतुर्थ स्मृति दिवस “वैश्विक आध्यात्मिक जागृति दिवस” के रूप में मनाया गया l जिसके अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज के देश-विदेश में स्थित सभी सेवाकेंद्र पर 18 घंटे का अखंड योग रखा गया l ब्रह्माकुमारी से जुड़े सभी भाई बहनों ने बढ़-चढ़कर इस योग में भाग लिया l अमृतवेले से लेकर रात्रि तक चलने वाला यह योग पूरे विश्व में शांति फैलाने वाला योग हैl भाई बहन अपनी योग शक्ति के द्वारा पूरे विश्व में फैला रहे हैं l

मालनपुर के भाई बहनों ने भी यह योग अपने केंद्र पर रखा और जानकी दादी जी के द्वारा कहे गए आशीर्वचनों पर विचार सागर मंथन किया गया l सभी ने प्रतिज्ञा की हम भी दादी जी की तरह निरंकारी बनेंगे, एकाग्रचित बनेंगे और फरिश्ता बनकर सबको सुख शांति का संदेश देंगे l दादी जी सदा कहती थी हमें रोज पांच केला खाना है जिससे हम सदा स्वस्थ रहेंगे – अकेले आए हैं, अकेले जाना है, अकेले में रहकर, अकेले होकर, अकेले परमात्मा को याद करना है l

इस प्रकार दादी जी रमणिकता और गंभीरता का संतुलन बनाकर सभी को ज्ञान का रस स्वादन कराती थी l आज भी उनकी यादें करो ताजा हो चुकी है l वह सच्चा फरिश्ता बनकर आज भी पूरे विश्व में अपनी पवित्रता की करने को फैला रही है l इस अखंड योग में ज्योति बहन रेखा बहन सृष्टि बहन पूजा बहन अनूप भाई एवं सेवा केंद्र से जुड़े सभी भाई बहन शामिल थे

About The Author

Related posts