मध्यप्रदेश सीहोर

कुबेरेश्वरधाम पर हर रोज लग रहा श्रद्धालुओं का महाकुंभ, गुरुवार को पहुंचे एक लाख से अधिक श्रद्धालु, देर रात्रि तक जारी भजन कीर्तन।

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर, सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर इन दिनों देश करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बना हुआ है। हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु आस्था और उत्साह के साथ यहां पर गुरुदेव अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की प्रेरणा से आ रहे है। जिससे सीहोर की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है, वहीं विश्व पटल में धाम का नाम हो रहा है। पिछल एक सप्ताह में करीब आठ लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे और विठलेस सेवा समिति के सेवादारों ने यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण किया है।

विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गुरुवार को सुबह मासिक शिव चतुर्दशी पर सुबह समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा और समीर शुक्ला आदि ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की ओर शाम को बाबा की आरती की। इसके बाद यहां पर आए श्रद्धालुओं ने गुरुदेव द्वारा कथा के दौरान गए जाने वाले भजन-कीर्तन किए। इन दिनों कुबेरेश्वरधाम पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे है। समिति के द्वारा गुरुवार को भी सभी काउंटर के द्वारा श्रद्धालुओं को निरंतर शाम तक रुद्राक्ष का वितरण किया गया। गुरुदेव के आदेशानुसार आगामी 15 फरवरी तक रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा।

इसके पश्चात समिति के द्वारा आगामी सात मार्च से होने वाले भव्य रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो जाएगी। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के कारण रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, आटो, वाहन आदि फूल हो गए है और गुरुदेव से आस्था रखने वाले श्रद्धालु यहां पर आकर अपनी मनोकामना पूरी कर रहे है।लाखों की संख्या में आऐंगे मार्च में श्रद्धालुजिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर आगामी मार्च में होने वाले कथा के महाकुंभ को लेकर विठलेश सेवा समिति प्रशासन और समाजसेवी संगठनों और जनप्रतिनिधियों के अलावा सभी के सहयोग से तैयारियां कर रही है।

इस भव्य आयोजन में पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए विश्व की सबसे आधुनियक भोजना शाला को तैयारियां किया गया है। जिसमें मात्र कुछ घंटों में लाखों श्रद्धालुओं के भोजन सामग्री का निर्माण हो सकता है। इसके लिए मशीनों से भोजन बनाया जा रहा है। हर दिन हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजनशाला का निर्माण गुरुदेव के आदेश के बाद शुरू हो गया है।

हजारों की संख्या में आ रहे श्रद्धालु धाम पर पिछले सात दिन में आठ से नौ लाख की संख्या में श्रद्धालु आ चुके है। हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने से शहर के सभी होटल, धर्मशाला आदि भरे हुए है। सुबह से ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड आदि पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला देर रात्रि तक जारी रहता है। मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालुओं के रूकने और भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई है।

About The Author

Related posts