कबीर मिशन समाचार पत्र भिण्ड
भिंड.गोहद एसडीएम ने एक फर्जी जाति प्रमाण पत्र पकड़ा है। एसडीएम पराग जैन ने बताया कि उनके पास प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश निवासी हरनाम पुरा चम्हेड़ी का जाति प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए आया। उन्होंने अपने कार्यालय के रिकार्ड से उस जाति प्रमाण पत्र की जांच कराई, जिसमें प्रदीप पुत्र जगदीश का जाति प्रमाणपत्र एमपी ऑनलाइन की साइड पर पेंडिंग दिखा रहा था।
इस पर उन्होंने प्रदीप से पूछा कि जब यह प्रमाण पत्र उनके यहां से जारी नहीं हुआ तो तुम्हें कैसे मिला। इस पर प्रदीप ने बताया कि गोहद तहसील के पीछे कंप्यूटर की दुकान चलाने वाले उमेश मांझी को उसने 1100 रुपए देकर यह प्रमाण पत्र बनवाया है। इस पर गोहद एसडीएम पराग जैन तत्काल उमेश मांझी की दुकान सील करा दिया है।