भिंड मध्यप्रदेश राजनीति

नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ला ने नगर परिषद मेहगांव पार्षदों के साथ बैठक की

मेहगांव में नही होगी प्राइवेट बसूली मंत्री शुक्ला

नगर परिषद की पहली बैठक में विकास पर हुई चर्चा

कबीर मिशन समाचार पत्र भिण्ड
भिण्ड .मेहगांव, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने नगर परिषद मेहगांव के अध्यक्ष और पार्षदों के साथ प्रथम बैठक की, जिसमें नगर परिषद मे आहूत की गई मीटिंग मे कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने जनहित को देखते हुऐ कस्बे मे होने बाली हाट बाजार सहित किसी प्रकार कि कोई बसूलि नही होगी, इस अबसर पर उपस्थित मुख्य नगर परिषद अधिकारी व समस्त पार्षदगणो ने मंत्री जी के प्रस्ताव का तालि बजाकर स्वागत किया नगर के विकास का मुद्दा छाया रहा। बैठक में मंत्री श्री शुक्ला, नगर परिषद अध्यक्ष एवं सभी पार्षदगण नगर के विकास के प्रति समर्पित दिखे नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला द्वारा नगर की किस्मत का सितारा चमकाने का संकेत देते हुए मेहगांव नगर को बेहतर बनाने के प्रस्तावों एवं सुझाव को मूर्त रूप देने के लिये चर्चा की गई।

बैठक में सड़क निर्माण, साफ सफाई, पेयजल आपूर्ति और पथ-प्रकाश की उपलब्धता पर विशेष रूप से चर्चा की गयी। मंत्री श्री शुक्ला ने शिथिल पड़ी मेहगांव नगर के विकास की गति को तीव्र कर विकास की मुख्य धारा से जोड़ कर नगर परिषद मेहगांव की सम्पूर्ण उन्नति की बात कही इस अवसर पर नगरपरिषद अध्यक्ष श्रीमती कंचन पिंटू राठौर सीएमओ मनोज शर्मा उपाध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया पार्षदगण राकेश चौधरी नरेंद्र मिश्रा उदय सिंह गुर्जर हेमन्त गुर्जर गुटाली गुर्जर केशव राठौर बदन राठौर रघुवीर जाटव बल्लू पाल सनी खटीक मायाराम जाटव सब इंजीनियर आकाश त्यागी प्रशांत दीक्षित

About The Author

Related posts