मध्यप्रदेश

निजी स्वार्थ नहीं जनहित की सोच से बनेगी सरकार – दामोदर यादव

निजी स्वार्थ नहीं जनहित की सोच से बनेगी सरकार – दामोदर यादव

कमलनाथ जी के सीएम बनते ही होगी कर्ज माफी – सुनील बोरसे

पिछड़ों को भागीदारी देंगे तो बनेगी सरकार – योगेश कुशवाह

कबीर मिशन समाचारपचोर/राजगढ़,

देवेंद्र सिंह भिलाला,

देश प्रदेश की सत्ता में काबिज भाजपा सरकार संविधान के पन्ने फाडकर युवाओं, किसानों एवं आरिक्षित वर्ग के लोगों का हक छीन रही है लेकिन 6 माह बाद कमलनाथ की सरकार और 1 साल बाद केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाकर संविधान की रक्षा की जा सकती है लेकिन इसके लिये निजी स्वार्थ को छोड़कर जनहित की चिन्ता करनी होगी तभी कमलनाथ सरकार बनेगी। अगर कोई विधायक पुनः चुनाव लडना चाहता है तो यह देखना होगा कि वह जीतने की स्थिति में है कि नहीं। पिछले चुनाव में कौन कितने वोटो जीता यह इसीलिये मायने नहीं रखता क्योंकि हर चुनाव के समीकरण और परिस्थितियां अलग अलग होती है।

उक्त बात संविधान बचाओ मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव ने भउआपुरा मे हुई आमसभा में कही। 15 महीने के कांग्रेस के कार्यकाल में कमलनाथ जी ने प्रदेश का खजाना खाली होने के बाबजूद 26 लाख किसानों की कर्जा माफी की और फिर से कमलनाथ जी के सीएम बनते ही किसान कर्जा माफी की शुरुआत की जायेगी उक्त बात सभा के मुख्यअतिथि संविधान बचाओ मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील बोरसे ने कही।

मुख्यवक्ता के रूप में कुशवाह समाज के प्रदेश अध्यक्ष योगेश कुशवाह ने कहा कि म.प्र. में पिछडा़ वर्ग की आबादी 55 प्रतिशत है इसीलिए दामोदर जी अगर आप कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते है तो संख्या के अनुपात में पिछड़ों को टिकिट कमलनाथ जी से दिलवाइये तभी कांग्रेस म.प्र. में भाजपा का हरा पायेगी।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सुनील बोरसे, योगेश कुशवाह, राकेश किरार, अमर सिंह धाकड़, कमलसिंह रावत, पातिराम पाल, राजगुरु, अमित राजपूत, अनिल भार्गव, रामकिशोर यादव, महिपाल गुर्जर, गुड्डन पटैल, नासिर खांन, बलबहादुर बघेल, नबाव कुशवाह ने आमसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर पप्पू सेठ जी, जगत सिंह धाकड़, उत्तम जाटव, बटरी धाकड़, उत्तम धाकड़, बबलू रजक, वट्टन लाल कुशवाह, लालसिंह कुशवाह, बीरसिंह बघेल, मोहर सिंह सेठजी, देवेन्द्र राठौर, केदार कौरव, गुलाब जाटव, रामप्रकाश राजपूत, कंचन यादव, नबाव पटैल, जनक सिंह यादव, सरी बाबाजी, गुलाब यादव, दीनदयाल नेताजी, प्रेमसिंह, मंगल पुजारी, पातीराम जाटव, दयाल सिंह, किलेदार यादव, ज्ञानसिंह, कमल सिंह, सालिक गुर्जर सरपंच, छोटे सरपंच, लल्लू प्रजापति, रामप्रकाश यादव, प्रदीप सेन, रामसिंह दद्दा, ग्यादीन जाटव, कमलेश धाकड़, धीरेन्द्र जाट, अर्जुन प्रजापति, भरत कक्का, बालकिशुन धाकड़, अतर सिंह बघेल, भूपेन्द्र चैधरी, अजमेरी खांन, करण सिंह बाबाजी, रामसिंह जरारिया, अमर सिंह बघेल, चप्पे जाटव, अरविन्द्र कुशवाह, मुकेश सरपंच, पुत्तू यादव, अखिलेश यादव रवि लक्ष्मनपुरा, सिरनाम यादव, कन्हैया लाल यादव, सचिन बघेल सहित हजारों ग्रामीणजन उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सेवढ़ा विधानसभा के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष केशव सिंह यादव ने किया।

About The Author

Related posts