आगर-मालवा मध्यप्रदेश

भव्य और एतिहासिक रहा, समरसता सम्मान समारोह

कबीर मिशन समाचार
आगर मालवा

अखिल भरतीय श्री बलाई महासंघ जिला आगर मालवा द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता एवं प्रतिभा प्रबुद्ध सम्मान समारोह का भव्य एतिहासिक आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता हमारे समाज के भीष्म पितामह आदरणीय पूर्व विधायक श्री रामलाल जी मालवीय ने की समारोह सा सूर्य मुख्य अतिथि भारत के गौरव राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य श्री मनोज जी परमार थे विशेष अतिथि के रुप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे श्रीमती जी गहलोत श्री गिरधारी लाल बहादुर श्री बाबूलाल मालवीय सर्वप्रथम अतिथि जनों के कर कमलों से दीप प्रज्वलन एवं सदगुरु कबीर साहब एवं भारत रत्न बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की रूपरेखा एवं स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम के संचालक सत्य मंगल मांगीलाल कुलश्रेष्ठ अमन ने अपनी साहित्यिक स्वरचित समरसता एवं प्रबुद्ध सम्मान राष्ट्रीय चिंतन से ओतप्रोत सामाजिक कुप्रथा ओं का खंडन तथा शिक्षा का मानव जीवन में महत्व वह हमारी राष्ट्रव्यापी जनकल्याणकारी रीति और नीतियों से हम समाज के साथ सकल विश्व को इस आयोजन के माध्यम से अमोलक रतन रूपी संदेश दे रहे हैं शब्द थे‌‌,, देश के गौरव तुम्हारी प्यार भरी है प्रार्थना।‌ राष्ट्र धर्म की ध्वजा से आप की आराधना।। भारत के गौरव आपकी जन सेवा ही साधना ।। परहित पर पीड़ा मिटाना यह हृदई की भावना, देश सेवा धर्म जिनकी सत्य रही साधना, हर मनुष्य के दुख में करे जो सांत्वना देश के गौरव करें हम प्यार भरी यह प्रार्थना।। इस रचना की अनमोल शब्दों से जन मन की अंतःकरण शक्ति को जगा कर इंसान का इंसान की प्रति चुकाने वाले ऋण एवं उपकार की भावना जो हमारे महापुरुषों का श्रृंगार रहा उसको बखूबी से आज संपूर्ण भारत में राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने जुझारू नेतृत्व के धनी आचार्य मनोज जी परमार निभा रहे हैं शो अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ की जिला इकाई के अध्यक्ष श्री कैलाश जी मालवीय साहब से लेकर संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी गण प्रबुद्ध नागरिक जन संत महंत गण अधिकारी कर्मचारी गण पंच सरपंच गण से लेकर विधायक सांसद गण वह समस्त बलाई समाज की जन-जन को साथ लेकर सब के सहयोग से विस्तृत परिकल्पना का महान संदेश देने वाला कार्यक्रम जिसमें समाज की गौरवशाली परंपरा के अनुसार छात्र छात्राओं का सम्मान पत्र व पितांबर स्वर्ण कलर के दुपट्टा से सम्मान कर सदैव स्वर्ण सी चमक बनाए रखने की प्रार्थना सद्गुरु से की जिलाध्यक्ष द्वारा सारगर्भित शब्दों में इस मंच को सामाजिक मंच बताते हुए समाज की हर व्यक्ति को अपनी समाज के कल्याण अर्थ कार्य करने की प्रार्थना करते हुए संत महंत भजन मंडलियों सम्मेलन समितियों अधिकारी कर्मचारियों प्रबुद्ध नागरिक जनों वह माता बहनों का सम्मान करवाकर संगठन को गौरवान्वित किया कार्यक्रम के प्रथम वक्ता के रूप में क्षेत्र के पूर्व विधायक महोदय माननीय रामलाल जी मालवीय साहब ने अपनी समाज को राष्ट्र के हर क्षेत्र में शिक्षा एवं संगठन के बल पर अग्रसर होने का आशीर्वाद दिया।

इसी कड़ी में माननीय श्री मधु जी गहलोत साहब ने भी अपनी उत्कृष्ट वाणी से जन-जन को वर्तमान परिप्रेक्ष्य ने शिक्षा के महत्व को अधिक से अधिक समझकर अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर विद्वान बनाने की प्रार्थना की साथ ही आज की विज्ञान के युग के अनुसार कार्य करने की आदर्श शैली से अपने आप को अपडेट करने का आह्वान किया तथा संगठित रहकर संगठन को मजबूत करने का संकल्प दिलाया इसी कड़ी में गिरधारी लाल मालवीय बाबूलाल मालवीय जी द्वारा भी सामाजिक बिंदुओं पर तथा हमारे महापुरुषों की कार्यशैली को अंगीकार करते हुए आज की इस विज्ञान के दौर में हमें किस प्रकार उन महापुरुषों के आदर्शों को संभाल कर रखना है तथा संभल कर चलना है तभी हम देश के अंदर अपनी छवि निरूपित कर सकते हैं हमें समाज में फैली हुई व्याप्त बुराइयों का दमन कर आपसी भेदभाव से ऊपर उठकर समाज हित हेतु तत्पर रहने का प्रयास करना चाहिए मुख्य वक्ता परम आदरणीय आचार्य मनोज जी परमार द्वारा भारतीय संस्कृति जो जन-जन में रची और बसी है को साथ रख हम सभी भूमि गोपाल की या संपूर्ण विश्व पर सबका अधिकार की बात करते हुए अन्याय अत्याचार का दलन राष्ट्र के विकास की हर योजनाओं को अपनाकर समृद्ध शाली वैभवशाली व योग्य नागरिक बनाने की कवायत की एवं संगठन शक्ति से अनैतिक कृत्यों को समूल नष्ट करने की बात की साथ हर परिस्थिति में अपने आप को उपस्थित रहने की बात कही समस्त पदाधिकारियों का सम्मान अध्यक्ष जी ने भाई सा से करवाया एवं स्वयं ने प्रसन्नता के साथ सम्मान किया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कलाकार वार्ताकार नवाचारी शिक्षक कवि एवं गायक सत्य मंगल मांगीलाल कुलश्रेष्ठ,, अमन,, जो विभिन्न विधाओं जैसे साहित्य लोक गायन लोकनाट्य नुक्कड़ नाटक स्वरचित जनकल्याणकारी योजनाओं के गीत कविता तथा लोक नृत्य एवं संचालन की सफल चितेरे के रूप में जाने जाते हैं आपका सम्मान भी आदरणीय मंच द्वारा किया गया यह पल गौरवशाली पल थे इसी कड़ी में समस्त भजन मंडलियों का जिसमें आकाशवाणी दूरदर्शन कलाकार प्रभु लाल जी प्रेम नारायण जी आगर मालवा बाबूलाल जी मालवीय छापरिया सुसनेर राहुल जी आमला मदनलाल डाबी जी भगवान सिंह मालवीय रोडू लाल जी मालवी शिवनाथ जी वकील साहब आदि कई मंडियों का सम्मान किया तथा संत महंतों का भी सम्मान किया 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का जोरदार तालियों के साथ प्रमाण पत्र व दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया साथ ही क्षेत्र के सामाजिक सम्मेलनों की समितियों का भी सम्मान किया गया व समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया इसी कड़ी में संगठन के समस्त पदाधिकारियों श्री अशोक जी मालवीय उपाध्यक्ष श्री कमल किशोर जी मालवीय राहुल जी मालवीय डॉक्टर जगदीश मालवीय गोवर्धन जी मालवीय दिनेश जी मालवीय राधेश्याम मालवीय प्रेम जी मालवीय मदन लाल मालवीय प्रकाश मालवीय श्याम मालवी एवं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जनमानस की समक्ष सम्मान किया गया कार्यक्रम का आभार प्रकट कर भोजन प्रसादी के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

About The Author

Related posts