कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ – पिछले निरंतर 27 वर्षों से शिव हनुमान मंदिर समिति द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। सावन के तीसरे सोमवार को निकलने वाली इस कावड़ यात्रा में नगर सहित दूरदराज के भक्तगण बड़ी संख्या में आते है आज 21 अगस्त सोमवार को भी शिव हनुमान मंदिर से यह यात्रा शुरु होकर स्टेशन रोड होती हुई सिनेमा रोड़ होकर चंदवासा धर्मराजेश्वर पहुंची इस कावड़ यात्रा का विभिन्न समाजसेवी संस्थाओ के द्वारा स्वागत किया गया वही किसी ने फलाहार तो किसी ने फलों तो किसी ने चाय वही किसी ने ठंडाई से इन कावड़ यात्रीयों का स्वागत किया गया।
इस कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या भक्तगण धर्मराजेश्वर पहुचे इस धर्मराजेश्वर मंदिर जिसकी तुलना कैलाश मंदिर से की जाती है इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है की इसे एक बहुत ही विशाल पत्थर को काटकर बनाया गया था
और कहते है की इस का निर्माण शिखर से शुरु होकर मंदिर का निर्माण किया गया था यहाँ बौद्ध कालीन कई गुफाए है जिसे देखने के लिए पूरे भारत भर से लोग आते है और आश्चर्यचकित रह जाते है। इस कावड़ यात्रा में बाहर से आए कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकी व नृत्य प्रसूत किया गया वही टाइगर फ़ोर्स द्वारा भी इस कावड़ यात्रा विशेष सहयोग किया गया !