नीमच मध्यप्रदेश

पंजाब और दिल्ली मॉडल को जन जन तक ले जाना है- सरबजोत सिंह धंजल, चीता खेड़ा ब्लॉक में आप का सघन जनसंपर्क

कबीर मिशन समाचार।

नीमच। 21 अगस्त। पंजाब में भगवंत मान की सरकार का 1 वर्षीय कार्यकाल पूर्ण हुआ है और इस 1 वर्ष में पंजाब में 650 मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी स्कूलों का दिल्ली की तर्ज पर विकास, 35000 पक्की नौकरियां ,महिलाओं के लिए पूरे राज्य में बस सेवा फ्री, पेंशन में वृद्धि, 300 यूनिट हर घर बिजली फ्री,. बाढ़ ग्रस्त एरिया में बिना सर्वे तुरंत मुआवजा ,खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं, शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाले को 1 करोड़ रुपए सिल्वर मेडल पर 50 लाख रुपए ब्रोंज पर 25 लाख रुपए और ना जीतने पर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सात सात लाख रुपए की सम्मान राशि ,350 भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का कार्य एवं अन्य कहीं जनकल्याणकारी योजनाओं को भगवंत मान सरकार ने पिछले 1 वर्ष में दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में करके दिखाया है, और अब मध्यप्रदेश की बारी है और इसके लिए अब आप लोगों का दायित्व है कि मध्यप्रदेश में भी भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है और उसके लिए दिल्ली और पंजाब के मॉडल को जन जन तक पहुंचाने का कार्य आप सभी को टीम वर्क में करके करना है ,उक्त उद्बोधन आम आदमी पार्टी के पंजाब से पधारे व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सरबजोत सिंह ने जीरन में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में उद्बोधित किया। आप के मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी सभी 230 विधानसभा सीटों पर पूरे दमखम से दिल्ली पंजाब गुजरात की तर्ज पर चुनाव लड़ रही है और इसके लिए पंजाब दिल्ली से मध्य प्रदेश के हर जिले में राष्ट्रीय नेताओं के दौरे निरंतर चल रहे हैं अब वक्त आ गया है जब हम सबको मिलकर नेशनल टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर 75 साल से चली आ रही भाजपा और कांग्रेस की भ्रष्ट नीति को उखाड़ फेंकना है और इस बार प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाना है और इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरे दमखम से अपने अपने पोलिंग बूथ पर मजबूती से दिल्ली और पंजाब की मॉडल को घर-घर तक पहुंचान है और इसको प्रत्येक कार्यकर्ता को अपना अपना लक्ष्य मानकर चलना है।


बैठक में विधानसभा प्रभारी नरेंद्र पाटीदार ,ब्लॉक अध्यक्ष भगतराम भानेज, किसान नेता कंवरलाल गायरी, हमीद भाई , रंगलाल गुर्जर, आशीष जाट, ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बैठक से पूर्व सरबजीत सिंह के नेतृत्व में कराडिया महाराज, चीता खेड़ा, अमावली जागीर, भिलों का खेड़ा ,,घसुंडि जागीर, भडक सनावदा, भोपालपुरा, भीमपुरा, धामनिया जागीर एवं अन्य गांव में सघन जनसंपर्क कर डोर टू डोर दिल्ली और पंजाब मैं हुए कार्यों के पेम्पलेट वितरित किए गए।


आज के जनसंपर्क में आप के पंजाब से पधारे सरबजोत सिंह , लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल ,विधानसभा प्रभारी नरेंद्र पाटीदार, ब्लॉक अध्यक्ष भगतराम भानेज , युवा संगठन के लविश कनौजिया ,विनोद कुमार पवार, जोसेफ जडसन ,तुलसीराम एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts