कबीर मिशन समाचार खरगोन। जिला प्रतिनिधि विशाल भमोरिया
खरगोन। शासकीय कन्या महाविद्यालय खरगोन में सोमवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राऐं राज नन्दनी, आरती और शिफा द्वारा शिक्षकों के सम्मान में कविता और भाषण दिये गये एवं उपहार भेंट किये। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. धर्मेन्द्र भालसे ने छात्राओं को करियर मार्गदर्शन दिया। वहीं प्रो. राजकुमार शिन्दें ने छात्राओं को पढ़ाई करने के तरीकों से अवगत कराया।
डॉ. एसएच जॉफरी ने आचार्य चाणक्य और चन्द्रगुप्त मौर्य का उदाहरण दे कर छात्राओं को अपने लक्ष्य निर्धारण के लिए जागरूक किया। डॉ. मनीषा चौहान, डॉ. अनुराधा ठाकुर, प्रो. केसी कैथवास ने इस कार्यक्रम के अवसर पर विचार व्यक्त कियें। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रीति राठौर द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सेवंती डावर ने किया एवं संयोजन और आभार डॉ. पवन नामदेव द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रो. प्रमोद सावनेर, प्रो. शार्मिला किराड़े, प्रो. अनुराधा बरूड़ प्रो. गनबाई डावर, ग्रंथपाल श्री सखाराम मकवाने एवं छात्राऐं उपस्थित रही।