धार मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार रिपोर्ट पवन सावले
तिरला( धार) खिरकिया घाट का मामला, 8 जनवरी को हुई थी घटना
एंकर-तिरला की ओर से धार लौट रहे दंपती की चलती बाइक पर एक साथ तीन तेंदुओं ने हमला कर दिया। इस घटना में पीछे बैठी महिला को तेंदुआ का पंजा लगने के कारण गंभीर चोटें आई हैं। जैसे ही तेंदुओं ने हमला किया तो बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और दंपती सड़क पर गिर गए। अच्छी बात ये रही कि उसी समय दूसरे वाहन भी वहां से गुजर रहे थे, जिनके रुकने के कारण तेंदुए वहां से भाग गए। घायल महिला को धार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो दिन तक उसे आईसीयू में रखा। मंगलवार को आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार घटना 8 जनवरी शाम करीब 5 बजे की है। धार में रहने वाले बंगाली डॉक्टर प्रदीप और उनकी पत्नी सेमलीपुरा से धार लौट रहे थे। इसी दौरान खिरकिया घाट पर झाड़ियों में छिपे तीन तेंदुओं ने उन पर हमला करने के लिए झपट्टा मारा। पहला तेंदुआ बाइक की ओर लपका, लेकिन बाइक तेजी से आगे निकल गई और वह रोड क्रास कर दूसरी ओर चला गया। दो अन्य तेंदुओं ने केस महिला पर हमला कर दिया। इसमें साथ महिला को उसके पंजे लगे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वे और ज्यादा हमला करते, लेकिन सामने से आ मौसम रहे बड़े वाहनों की लाइट के कारण दोनों तेंदुए वहां से भाग गए। महिला का इलाज करने वाले डॉ. दीपक नाहर ने बताया कि दो दिन आईसीयू में रखने के बाद महिला को जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया कंपकं है। अब हालत खतरे से बाहर है।
More Stories
बरखेड़ा कला में बूथ शक्ति केंद्र की हुई बैठक
कबीर मिशन सामाचार
अनिल मादलिया
रतलाम आलोट
जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सीनियर बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण कियाf
सेवानिवृत शिक्षक श्री मुवेल जी का विदाई समारोह समस्त स्कूल स्टाप बच्चो व साथियों द्वारा किया गया