पवन सावले कबीर मिशन समाचार खलघाट
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज कक्ष में #LumpyVirus के मद्देनजर सम्बन्धित विभागों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिला स्तर पर पशु चिकित्सकों को एक कंट्रोल रूम बनाने के बनाने के निर्देश दिए। इस हेतु कंट्रोल रूम 07292222703 नंबर पर बनाया गया जो सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक चालू रहेगा। जिसमें पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारीगण डयूटीरत रहेंगे, उक्त कंट्रोल रूम पर लंपि वायरस की सूचना कक जानकारी दी जा सकती है।
कलेक्टर डॉ जैन ने निर्देश दिए कि जिला पशु चिकित्सालय में भी इसी प्रकार सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक चिकित्सक और पशु चिकित्सा का अमला भी कार्यरत रहेंगे और वे पशुओं की इलाज और वेक्सीनेशन तथा उनके रुकने, इलाज की व्यवस्था करेंगे।
उन्होंने निर्देश दिए कि नगरपालिका द्वारा चिकित्सालय में भेजे गए पशुओं का इलाज जिला पशु चिकित्सालय में किया जाए। उप संचालक पशु चिकित्सा को इस वायरस के वेक्सीनेशन और संक्रमित पशुओं के इलाज हेतु पर्याप्त मात्रा में वेक्सीन और दवाइयां शासकीय चिकित्सालय में रखने के निर्देश दिए।