कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,
07 फरवरी, 2022,
कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों एवं निर्माण विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे वित्तीय अनियमितताओं की शिकयतों को गंभीरता से लें एवं संबंधित दोशियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिष्चित करें। उन्होंने यह निर्देश कचोचिटा पंचायत में सी.सी. निर्माण कार्य की राशि निकालने और कार्य नहीं कराएं जाने की शिकायतों के मद्देनजर समीक्षा के दौरान आज यहां जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में दिए। जिले में 15-17 वर्ष के बालक-बालिकाओं के टीकाकरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसे लक्षित बालक-बालिकाएं जिनको कोविड-19 वैक्सीन के लगे 28 दिवस से अधिक की अवधि हो गई है, वे वैक्सीन का द्वितीय डोज शीघ्र लगवाएं।
इस हेतु उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य समस्त अधिकारियों को दो दिवस में लक्ष्यों की पूर्ति कराने निर्देशित किया। जिले की समस्त गौशालाओं के आकस्मिक निरीक्षण के लिए नियुक्त अधिकारियों को उन्होंने सौपी गई गौशालाओं का निरीक्षण कर पशु संख्या, चारा, एवं पानी आदि उपलब्ध व्यवस्थाओं का प्रतिवेदन देने तथा पशु चिकित्सकों को भ्रमण कर बीमार एवं अस्वस्थ्य पशुओं का उपचार सुनिष्चित करने के निर्देश दिए।
इस उद्देश्य से उन्होंने उप संचालक पशु चिकित्सा को चिकित्सकों की गौशालावार ड्यूटियां लगाए जाने के निर्देश भी दिए। बैठक में उन्होंने सी.एम. हेल्प लाईन के लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनान्तर्गत किसानों का सत्यापन करने तथा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत चयनित ग्रामों में किए जाने वाले कार्यो में डुप्लीकेसी नही हो अथवा पुराने कार्यो के नाम पर नवीन कार्य के नाम से राशि निकालकर वित्तीय अनियमिताएं नही हो सके, पर विशेष ध्यान देने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति प्रीति यादव सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।